रियाद : सउदी अरब और ईरान के बीच तनाव का नतीजा तब राजनयिक संकट में तब्दील हो गया जब रियाद और इसके सुन्नी अरब सहयोगियों ने तेहरान के साथ अपने संबंध खत्म या कम कर लिए। इससे वैश्विक चिंता उत्पन्न हो गई है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रसिद्ध शिया धर्म गुरु एवं कार्यकर्ता शेख निम्र अल निम्र को शनिवार को सउदी अरब द्वारा मौत की सजा दिए जाने से आई गुस्से भरी प्रतिक्रियाओं के बाद पहले रियाद और फिर बहरीन तथा सूडान ने प्रमुख शिया शक्ति ईरान के साथ अपने संबंध खत्म कर लिए। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय चिंता बढ़ने के बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने अपने ईरानी और सउदी समकक्षों से बात की।


एक अधिकारी ने कहा कि हम शांति बरतने तथा तनाव कम करने का आग्रह करते हैं। स्थिति को शांत किए जाने की आवश्यकता है। ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने भी चिंता जताई है। रूस ने मध्यस्थता की पेशकश की, जबकि सीरिया मामलों के संयुक्त राष्ट्र राजनयिक तनाव कम कराने के प्रयास के तहत रियाद और तेहरान के लिए रवाना हुए हैं।