आईएस ने ली ट्यूनीशिया में हुए दोहरे आत्मघाती हमलों की जिम्मेदारी
गुरुवार को हुए इस आतंकी हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी जबकि आठ अन्य लोग घायल हुए थे.
ट्यूनिश: ट्यूनीशिया की राजधानी में गुरुवार को हुए दो आत्मघाती बम धमाकों की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है. अमेरिका स्थित एक निगरानी समूह ने यह जानकारी दी है.
गुरुवार को हुए इस आतंकी हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी जबकि आठ अन्य लोग घायल हुए थे.
‘एसआईटीई’ खुफिया समूह ने जिहादी संगठन की प्रचार शाखा ‘अमाक’ के हवाले से कहा कि ट्यूनीशिया में सुरक्षा तंत्र पर दो आत्मघाती हमलों को अंजाम देने वाले आईएस के लड़ाके थे।
(इनपुट : भाषा)