सीरिया में ISIS का हमला, सरकार समर्थित 22 लड़ाकों की मौत; 12 जिहादी भी मारे गए
इस निगरानी समूह के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने बताया कि इस क्षेत्र में इस तरह का यह पहला हमला है क्योंकि एक साल से ज्यादा समय से यहां इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों की मौजूदगी दर्ज नहीं की गई है.
बेरूत: दक्षिण सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में दो अधिकारी समेत सरकार समर्थित 22 लड़ाकों की मौत हो गई. एक निगरानी संस्था ने यह जानकारी दी. ब्रिटेन की सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स निगरानी समूह ने बताया कि दक्षिणी प्रांत स्वेदिया में हुए हमले में 12 जिहादियों की भी मौत हुई है. इस निगरानी समूह के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने बताया कि इस क्षेत्र में इस तरह का यह पहला हमला है क्योंकि एक साल से ज्यादा समय से यहां इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों की मौजूदगी दर्ज नहीं की गई है.
पश्चिमोत्तर सीरिया में हवाई हमले में 18 नागरिकों की मौत
वहीं दूसरी ओर पश्चिमोत्तर सीरिया में शुक्रवार (8 जून) को एक हवाई हमले में दो बच्चों सहित 18 नागरिकों की मौत हो गयी. माना जा रहा है कि हमले सीरियाई सरकार के मित्र देश रूस ने किये हैं. ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह ने इसकी जानकारी दी है.
सीरियन ऑबजर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि पश्चिमोत्तर इदलिब प्रांत के आवासीय क्षेत्र जरदाना में यह हमला किया गया. हमले में 50 लोग घायल भी हुए हैं. ऑबजर्वेट्री के प्रमुख रामी आब्देल रहमान का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बड़ी संख्या में लोग मलबे में दबे हुए हैं.