Israel Iran War: हमास और हिजबुल्लाह पर इजरायल द्वारा किए गए ताबड़तोड़ हमलों के बाद अब मिडिल ईस्ट में मामला बेहद गंभीर हो रहा है. इसी बीच बुधवार को तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया और मंगलवार को बेरूत में वरिष्ठ हिजबुल्लाह कमांडर फौद शुकुर की हत्या से क्षेत्र में बड़े युद्ध का खतरा बढ़ गया है, साथ ही ईरान ने भी अपने देश में हमले के बाद जवाब देने की धमकी दी है. इसी कड़ी में हमास के सरगना हानिया को किसने मारा अभी भी इस पर कुछ पहेलियां चल रही हैं. कई तुर्की मीडिया आउटलेट्स ने कहा कि यह हत्या 'अमित नकेश' नाम के मोसाद एजेंट ने की थी. इस चौंकाने वाले नाम की सच्चाई क्या है. 


कौन है अमित नकेश?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असल में वैसे तो यह नाम सुनने में भारतीय लगता है लेकिन यह पूरी तरह से काल्पनिक है. हुआ यह कि समान-ध्वनि वाले हिब्रू शब्द 'हमितनकेश' के चक्कर में अमित नकेश नाम उभरकर आ गया है. अमित नकेश या फिर अमित नाकेश नाम हिब्रू शब्द 'हमितनकेश' से मिलता-जुलता है, जिसका अर्थ हत्या होता है. इसी शब्द के चक्कर में यह गलतफहमी हो गई.


 तुर्की मीडिया चैनल तो पगला गए


इसके बाद इजरायली सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने भी यही नाम लिखना शुरू कर दिया. लेकिन बाद में खुलासा हो गया कि तुर्की मीडिया चैनलों का यह सब किया धरा है. द जेरूसलम पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार इस काल्पनिक मोसाद ऑपरेटिव का नाम आने के बाद तुर्की मीडिया चैनल तो पगला गए और वे भारतीय-लगने वाले इस नाम की उत्पत्ति का पता लगाने में भी लग गए. लेकिन यह सब झूठ है. 


सब बयानबाजी वापस ले ली


हालांकि बाद में तुर्की मीडिया को भी अपनी इस गलती का एहसास हुआ और उसने यह सब बयानबाजी वापस ले ली. उधर मिडिल ईस्ट में बढ़ते खतरे के बीच अमेरिका इस पर नजर बनाए हुए है. बयान में विदेश विभाग ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने यूरोप और मिडिल ईस्ट में अतिरिक्त बैलिस्टिक मिसाइल क्रूजर और विध्वंसक भी भेजे हैं और वहां अधिक बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा हथियार भेजने के लिए कदम उठा रहे हैं.