Israel attack in lebanon: इजरायल लगातार लेबनान में हिजबुल्ला पर कहर बनकर टूट रहा है. इजरायल के हमले में अब तक 560 लाशें बिछ चुकी हैं. इजरायली सेना ने कहा कि उसने लेबनान के बेका क्षेत्र और दक्षिणी लेबनान के कई इलाकों में हिजबुल्ला के खिलाफ एयर स्ट्राइक की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इजरायली सेना ने मगंलवार को एक बयान में कहा कि उसने अब तक हथियारों को रखने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इमारतें, कमांड सेंटर और टेररिस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर की एडिशनल साइट्स पर हमला किया है. इजरायली सेना ने दावा किया कि वह हिजबुल्लाह की क्षमताओं और आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट करने और उसे कमजोर करने के लिए काम कर रही है. 


इजरायली सेना के प्रवक्ता अविचाय एड्राई ने लेबनान के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे लोग हिजबुल्ला द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली इमारतों से कम से कम 1 किमी की दूरी बनाए रखें, वरना उनका भी नुकसान हो सकता है. 


समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार इजरायली सेना ने बताया कि हिजबुल्ला ने भी उत्तरी इजरायल पर रॉकेट हमला किया है. उसने मंगलवार सुबह से करीब 95 रॉकेट दागे. इनमें से दर्जनों किरयात शमोना, नहरिया, अफुला, नाजरथ और मिगदाल हाएमेक शहरों में गिरे. प्रभावित शहरों के अस्पतालों के अनुसार, रॉकेट हमलों के दौरान लगभग 23 लोगों को मामूली चोटें आईं. इस बीच हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने मंगलवार की सुबह उत्तरी इजरायल में कई एयरपोर्ट, मुख्यालयों और साइट्स पर तोपखाने और मिसाइलों से हमला किया. इनमें अफुला के पश्चिम में मेगिद्दो मिलिट्री एयरपोर्ट भी शामिल है.



सोमवार को इजरायली सेना ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के गांवों और कस्बों पर बड़े पैमाने पर हमले किए थे. लेबनान के पर्यावरण मंत्री नासिर यासीन के अनुसार इन हमलों की वजह से लगभग 16,500 लोगों को बेरूत और लेबनान के अन्य क्षेत्रों में विस्थापित होना पड़ा.


राष्ट्रीय आपदा और संकट समिति के समन्वयक यासीन ने कहा कि स्कूलों में विस्थापितों को रखने के लिए शेल्टर्स की संख्या लगभग 150 तक पहुंच गई है. इससे पहले मंगलवार को लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद ने बताया कि सोमवार से दक्षिणी और पूर्वी लेबनान पर इजरायली हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या 560 तक पहुंच गई है. इसमें 50 बच्चे और 94 महिलाएं शामिल हैं. हमले में कुल 1835 लोग घायल हुए हैं. 


इधर बढ़ते हमलों पर तुर्की की राष्ट्रीय एयरलाइन 'टर्किश एयरलाइंस' और लो-कॉस्ट एयरलाइन 'पेगासस एयरलाइंस' ने लेबनान के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दीं. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने हैबर्टर्क दैनिक के हवाले से बताया गया कि यह फैसला लेबनान पर इजरायल के हवाई हमलों की वजह से लिया गया. हमलों की वजह से बुधवार को बेरूत से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हुईं. 


तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!