Israeli Air Strike News:  सीरिया की राजधानी दमिश्क के पड़ोस में सोमवार को इजरायल की एक एयर स्ट्राइक में ईरान का एक टॉप जनरल मारे गए ईरान की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी.हमले में सीरिया में ईरान के अर्द्धसैन्य बल रेवोल्यूशनरी गार्ड के लंबे समय से सलाहकार रहे सैयद राजी मौसावी की मौत गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब लेबनान-इजरायल सीमा पर हिजबुल्ला और इजरायल के बीच झड़पें तेज होने से इजरायल-हमास युद्ध का दायरा बढ़ने की आशंका उत्पन्न हो गई है.


जनरल सुलेमानी के करीबी थे मोसावी
ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ और ब्रिटेन के युद्ध निगरानी संगठन ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स’ ने कहा कि इजरायल ने एक शिया मुस्लिम मस्जिद के समीप स्थित सईदा जेनब क्षेत्र में हमला किया. आईआरएनए ने मोसावी को ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी का करीबी बताया जिनकी जनवरी 2020 में इराक में अमेरिका के ड्रोन हमले में मौत हो गई थी.


ईरान की प्रतिक्रिया
टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने कहा कि इजरायल को 'निश्चित रूप से इस अपराध की कीमत चुकानी होगी.'  रायसी ने एक बयान में कहा, 'बिना किसी संदेह के, यह कार्रवाई क्षेत्र में कब्जा करने वाले ज़ायोनी शासन की हताशा, असहायता और अक्षमता का एक और संकेत है.'  विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने ट्वीट किया कि 'तेल अवीव एक कठिन उलटी गिनती का सामना कर रहा है.'


इससे पहले, इस महीने सीरिया में इजरायल के हवाई हमले में दो अन्य जनरल भी मारे गए थे.


बता दें इजरायल ने हाल के वर्षों में युद्धग्रस्त सीरिया के सरकार-नियंत्रित हिस्सों के अंदर ठिकानों पर सैकड़ों हमले किए हैं. वह आमतौर पर सीरिया पर अपने हवाई हमलों को स्वीकार नहीं करता है. लेकिन जब भी करता है तो कहता है कि वह वहां ईरानी समर्थित समूहों को निशाना बना रहा है, जिन्होंने असद की सरकार का समर्थन किया है. 


सीरिया में ईरानी सेना की मौजूदगी
सीरियाई गृहयुद्ध के शुरुआती दौर से ही ईरानी सेनाएं सीरिया में मौजूद हैं. सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन के खिलाफ व्यापक विद्रोह में ईरानी सेनाओं ने राष्ट्रपति का साथ दिया है. 


(फोटो - फाइल)