PM मोदी के सबसे `खास दोस्त` क्वारंटाइन में गए, दोनों की दोस्ती का पूरी दुनिया में बजता है डंका
पीएम मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू की दोस्ती पूरी दुनिया जानती है. दोनों देशों के संबंध बहुत अच्छे हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रकोप से आम से लेकर खास तक हर आदमी परेशान है. ताजा मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'खास दोस्त' यानि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से जुड़ा हुआ है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने सोमवार को कहा कि संसदीय मामलों के एक सहयोगी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद वह क्वारंटाइन में चले गए हैं. पीएम मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू की दोस्ती पूरी दुनिया जानती है. दोनों देशों के संबंध बहुत अच्छे हैं. दोनों देशों के हालिया वर्षों में आर्थिक, सैन्य, सामरिक संबंध बहुत ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने 2019 लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, तब वैश्विक नेताओं में सबसे पहले बेंजामिन नेतन्याहू ने ही उन्हें बधाई दी थी.
हारेत्ज़ समाचार पत्र की खबर के अनुसार नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि एहतियातन यह कदम उठाया गया है और जांच पूरी होने से पहले यह कदम उठाया गया है. इजरायल में पूरी तरह से लॉकडाउन की स्थिति है और लोगों को अपने घरों से 100 मीटर से अधिक जाने की अनुमति नहीं है. खबर के अनुसार इजरायल में कोरोना वायरस से अब तक 4,347 लोग संक्रमित हुए है. इससे 16 लोगों की मौत हुई है और 95 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
यह भी देखें:-
कोरोना वायरस: यूरोप में मृतकों की संख्या 25 हजार के पार पहुंची
यूरोप में कोरोना वायरस महामारी से 25 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. आधिकारिक सूत्रों के आंकड़ों के आधार पर एएफपी की गणना के मुताबिक इस वायरस के घोषित 399,381 मामलों में से कुल 25,037 लोगों की मौत हुई है. यूरोप अब एक ऐसा महाद्वीप बन गया है जहां कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आये हैं. दुनियाभर में इस वायरस से सबसे अधिक इटली और स्पेन प्रभावित हुए हैं जहां क्रमश: 10,779 और 7,340 लोगों की मौत हुई है.
इनपुट भाषा से भी