Israeli President: इस मुस्लिम देश की यात्रा करेंगे इजरायली राष्ट्रपति, इजरायल की इतिहास में पहली बार होगा ऐसा
Israel के राष्ट्रपति इसाक हजरेग अजरबैजान की राजकीय यात्रा करेंगे, जो मुस्लिम बहुल देश में किसी इजरायली राष्ट्रपति की पहली यात्रा होगी.
Israeli President Isaac Hazareg: इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हजरेग अजरबैजान की राजकीय यात्रा करेंगे, जो मुस्लिम बहुल देश में किसी इजरायली राष्ट्रपति की पहली यात्रा होगी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने रविवार को हजरेग के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि हजरेग मंगलवार को राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे और दोनों नेता अजरबैजान की राजधानी बाकू में मिलेंगे.
इस दौरान स्वास्थ्य और आंतरिक मंत्री मोशे अर्बेल भी हजरेग के साथ मौजूद रहेंगे. साथ ही डॉक्टर ट्रेनिंग, इमरजेंसी मामलों की तैयारी और डिजिटल हेल्थ सहित स्वास्थ्य और चिकित्सा सहयोग के विस्तार पर चर्चा करने के लिए अपने अजरबैजान के समकक्ष तैमूर मुसायेव से मिलेंगे.
इजराइल और अजरबैजान ने 1992 में राजनयिक संबंध स्थापित किए. इससे पहले कि इजराइल ने अगले वर्ष बाकू में अपना दूतावास खोला. 2020 में इजरायल और अन्य मुस्लिम देशों के बीच सामान्यीकरण के प्रयासों के बाद इस साल मार्च में अजरबैजान ने तेल अवीव में अपना दूतावास खोला.
जरूर पढ़ें...
मई जाते-जाते दिल्ली-NCR वालों पर रहेगी मेहरबान, मौसम पर ये है IMD का अलर्ट |
साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया पर दंगा करने का आरोप, जंतर-मंतर से बोरिया बिस्तर भी हटा |