Hamas-Israel War: गाजा में हमास पर मौत बनकर टूटने वाले इजरायल ने इस देश पर क्यों बरसाए ताबड़तोड़ बम?
Palestine-Israel War: इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने लेबनान बॉर्डर के पास इजरायली सीमा में कई आतंकियों को मार गिराया है. आईडीएफ ने लेबनान बॉर्डर के करीब स्थित शहरों में रहने वाले इजरायली नागरिकों को अपने घरों में रहने को कहा है.
Israel-Gaza War: हमास और इजरायल एक दूसरे को तबाह करने पर तुले हुए हैं. एक तरफ हमास इजरायल पर रॉकेट दाग रहा है तो वहीं इजरायली वायुसेना भी गाजा स्थित हमास के अड्डों को नेस्तनाबूद कर रही है. 5 घंटे में हमास के 130 ठिकानों को इजरायल ने तबाह कर दिया है. लेकिन हमास से युद्ध के बीच इजरायली फौज पड़ोसी देश लेबनान पर भी कहर बनकर टूट रही है. दक्षिणी लेबनान बॉर्डर पर इजरायली हेलिकॉप्टर्स ने आतंकी संगठन हिजबुल्लाह पर ताबड़तोड़ बमबारी की है, जिसमें एक आतंकी मारा गया है.
इससे पहले इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने लेबनान बॉर्डर के पास इजरायली सीमा में कई आतंकियों को मार गिराया है. आईडीएफ ने लेबनान बॉर्डर के करीब स्थित शहरों में रहने वाले इजरायली नागरिकों को अपने घरों में रहने को कहा है. गौरतलब है कि हिजबुल्लाह लेबनान का एक आतंकवादी समूह है, जिसकी हमास के साथ साझेदारी है.
हिजबुल्ला है लेबनान का आतंकी संगठन
हिजबुल्ला के इस युद्ध में शामिल होने से इजरायल के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि उसके पास हजारों रॉकेट होने का अनुमान है. हिजबुल्ला ने सीरिया में इजराइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स के साथ लगती देश की सीमा पर एक विवादित इलाके में तीन इजराइली ठिकानों पर रविवार को कई रॉकेट दागे और गोलाबारी की थी.
इजराइल के रियर एडमिरल डेनियल हेगारी के मुताबिक, मुठभेड़ के बाद उत्तरी सीमा पर हालात सामान्य हैं. हमास से जुड़ी मीडिया की खबरों में बताया गया कि हमास के एक वरिष्ठ नेता निजार अवदल्ला के बेटे की भी संघर्ष में मौत हो गई. हालांकि, हमास ने अपने किसी वरिष्ठ सदस्य के बंधक होने, घायल या मारे जाने की पुष्टि नहीं की है.
हमास ने किया था इजरायल पर सबसे बड़ा अटैक
हमास ने शनिवार सुबह गाजा पट्टी पर एक सीमा बाड़ को विस्फोटकों से उड़ा दिया और वाहनों में सवार होकर कम से कम 22 जगहों पर घुसपैठ की. हमास ने इजराइली शहरों पर हजारों रॉकेट दागे थे. इजराइली सेना ने बताया कि उसने गाजा में 426 ठिकानों पर हमले किए और विस्फोटों से कई रिहायशी इमारतें गिरा दीं. फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गाजा पट्टी में 20 बच्चों समेत कम से कम 313 लोगों की मौत हो गई और करीब 2,000 लोग घायल हुए हैं.
इजराइली मीडिया ने बचाव सेवा अधिकारियों के हवाले से बताया कि हमास के हमले में 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 2,000 से अधिक अन्य घायल हुए हैं. यह इजराइल में हाल के दशकों में हुए सबसे वीभत्स हमलों में से एक है.