Italy Parliament:  इतालवी सांसदों को संसद में हाथापाई करते और एक-दूसरे पर मुक्का बरसाते हुए देखा गया. यह घटना उस समय हुई जब देश जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए विश्व नेताओं के स्वागत की तैयारी कर रहा था. यह विवाद दक्षिणपंथी सरकार द्वारा क्षेत्रों को अधिक स्वायत्तता प्रदान करने की योजना को लेकर शुरू हुआ. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हंगामा 12 जून की शाम को हुआ जी7 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले. बता दें इटली 13-15 जून के बीच जी-7 सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह झगड़ा तब शुरू हुआ जब फाइव स्टार मूवमेंट (M5S) के डिप्टी लियोनार्डो डोनो, स्वायत्तता समर्थक नॉर्दर्न लीग के क्षेत्रीय मामलों के मंत्री रॉबर्टो काल्डेरोली की ओर बढ़े. लियोनार्डो ने उनके गले में इतालवी झंडा बांधने की कोशिश की.


 



डोनो के इस स्टंट का मकसद रोम की तरफ से उन क्षेत्रों को अधिक स्वायत्तता देने की योजना की निंदा करना था जो इसे चाहते थे. कई आलोचकों का तर्क है कि यह कदम इटली की एकता को कमजोर कर सकता है.


ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के नतीजों में औंधे मुंह गिरी BJP, RSS से अंदरखाने तकरार के बीच क्या इस नेता का करियर लगा दांव पर?


डोना जब कैलडरोली की तरफ बढ़ा तो चंद सेकेंड्स में ही उसके साथी लीग के प्रतिनिधी अपनी बेंचों से उठकर डोनो पर हमला करने वहां आ पहुंचे. देखते ही देखते लड़ाई में करीब 20 लोग शामिल हो गए. डोनो हाथापाई में घायल हो गया और उसे व्हीलचेयर पर अस्पताल जाना पड़ा.


इस पूरे हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायलर हो गया है और इसे बार-बार शेयर किया जा रहा है.


इस विवाद ने राजनीतिक नेताओं की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला दी. इतालवी समाचार पत्रों के पहले पन्ने पर यह खबर छपी. कई लोगों ने निर्वाचित प्रतिनिधियों की इस व्यवहार की कड़ी आलोचना की.


इटली के प्रमुख दैनिक कोरिएरे डेला सेरा ने कहा कि सदन एक ‘बॉक्सिंग रिंग’ में बदल गया है.


लीग और प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की पार्टी ब्रदर्स ऑफ इटली के सांसदों ने डोनो पर घटना को भड़काने का आरोप लगाय. उन्होंने डोनो की चोटों लगने के दावे को भी झूठा करार दिया है.


M5S ने 'गंभीर और शर्मनाक हमले' की निंदा की और तत्काल उपाय करने का आह्वान किया.


ये भी पढ़ें- संघ बनाम बीजेपी: 'भगवान राम ने अहंकार पर प्रहार किया', RSS ने फिर साधा मोदी सरकार पर निशाना


विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी ने माना कि सांसदों को खुद को उच्च मानक पर रखना चाहिए, उन्होंने स्काई टीजी24 से कहा कि राजनेताओं को 'पूरी तरह से अलग उदाहरण पेश करना होगा.' उन्होंने कहा, 'चैंबर कोई मुक्केबाजी रिंग नहीं है...'


आलोचकों का कहना है कि स्वायत्तता प्रस्ताव के परिणामस्वरूप सबसे गरीब क्षेत्रों में सार्वजनिक सेवाओं में कटौती होगी.


इससे पहले 2021 में, ब्रदर्स ऑफ इटली के प्रतिनिधियों (जिनकी जड़ें उत्तर-फासीवादी हैं) ने कोविड-19 हेल्थ पास पर बहस को बाधित करने के लिए सदन के केंद्र पर धावा बोल दिया था.