Jailer Prisoner Love: अफगानिस्‍तान की जेल से एक रोचक वाकया सामने आया है. यहां के जेलर का दिल उसी की जेल में बंद एक खूबसूरत पाकिस्‍तानी कैदी पर ऐसा आया कि उससे शादी करने के लिए जेलर ने सारी हदें पार दीं. अब अफगानिस्‍तान में इस जेलर की जमकर थू-थू हो रही है. कह सकते हैं कि इस जेलर और कैदी की वन साइडेड लव स्‍टोरी किसी फिल्‍म की कहानी से कम नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: 8वीं के छात्र को शराब पिलाकर करती थी सेक्‍स, अब अमेरिकी टीचर को हुई 30 साल की जेल


प्रेमी के साथ भागकर अफगानिस्‍तान आई थी लड़की


पाकिस्‍तान की 21 साल की लड़की अपने प्रेमी के साथ भागकर अफगानिस्‍तान पहुंच गई. चूंकि अफगानिस्तान में बिना निकाह किए किसी के साथ रहना अपराध है. लिहाजा युवती और उसके प्रेमी दोनों को पकड़कर जेल में डाल दिया गया. लेकिन पाकिस्‍तानी लड़की यहीं फंस गई.


यह भी पढ़ें: खत्‍म होगा इजराइल-हिजबुल्‍लाह का संघर्ष! क्‍या है डील की शर्तें, नेतन्‍याहू को मिलेगा फ्री हैंड?


पाकिस्‍तानी कैदी की खूबसूरती पर हारे दिल


दरअसल, अफगानिस्तान के नंगरहार प्रदेश के जेल निदेशक मुक्तदा हाफिज नसीरुल्लाह जब प्रदेश की जेलों का निरीक्षण कर रहे थे, तो उनकी नजर इस पाकिस्‍तानी महिला कैदी पर पड़ गई. 21 साल की इस खूबसूरत पाकिस्‍तानी लड़की पर जेलर का दिल ऐसा आया कि उन्‍होंने उससे तुरंत निकाह की पेशकश कर दी. लेकिन महिला कैदी ने निकाह करने से इनकार कर दिया.


जेलर ने लड़की के प्रेमी को किया रिहा


इसके बाद जेलर के सामने बड़ी चुनौती थी लड़की का प्रेमी. उसने सोचा कि यदि उसे रास्‍ते से हटा दिया जाए तो वह जेल से पाकिस्‍तानी लड़की को निकालकर उससे जबरिया शादी कर सकता है. तब जेलर ने अन्‍य जेल में बंद लड़की के प्रेमी को खोजा और उसकी जमकर पिटाई की. फिर उसे इस शर्त पर जेल से रिहा कर दिया कि वह किसी को यह ना बताए कि उसके साथ कोई पाकिस्तानी लड़की आई है. जान जाने के डर से प्रेमी ने जेलर की शर्त मान ली. इसके बाद जेल प्रमुख ने महिला कैदी से कहा कि तुम्‍हारा प्रेमी भाग गया है इसलिए अब तो उसे उसके साथ निकाह कर लेना चाहिए.


जबरन किया निकाह, फिर हुई बेइज्‍जती


पाकिस्‍तानी लड़की तब भी राजी नहीं हुई तो जेलर ने उससे जबरन निकाह किया और उसे जेल से बाहर निकालकर जलालाबाद के एक किराए के मकान में रख दिया. लेकिन एक हफ्ते में ही यह खबर लीक हो गई और इसके बाद जेलर की जिंदगी मुश्किल में आ गई.


सबसे पहले तो अफगान तालिबान के सूचना और संस्कृति निदेशालय ने इस मामले पर जांच बिठाई. आरोप सही पाए जाने पर जेल प्रमुख मुक्तदा हाफिज नसीरुल्लाह को सेवा से बर्खास्त कर दिया. लेकिन तालिबान प्रशासन के अधिकारी इस तरह से जबरन निकाह करते रहते हैं लिहाजा इस मामले में जेलर के खिलाफ कोई आधिकारिक शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है.