JD Vance Family viral photo: अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस दोनों भारत के दीवाने हैं. ट्रंप की कैबिनेट और एडमिनिस्ट्रेशन में व्हाइट हाउस से लेकर मंत्रालयों तक भारतीयों का बोलबाला है. वहीं उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी स्वयं भारतीय मूल की है. जेडी की पत्नी उषा भारतीय अप्रवासी परिवार की बेटी हैं. वह सैन फ्रांसिस्को में पली-बढ़ी हैं. वो लाइमलाइट से दूर रहती हैं. उषा मूल रूप से आंध्र प्रदेश के निदादावोलू विधानसभा क्षेत्र के वडलुरु गांव की रहने वाली हैं. आज उनके मायके वालों की फैमिली फोटो वायरल हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायरल फोटो 


40 साल के वेंस खुद एक साधारण परिवार से आते हैं. वो प्रतिभा के दम पर इतनी कम उम्र में टॉप सीड पर पहुंचे हैं. वायरल हो रही तस्वीर में, जेडी वेंस ब्लू टी-शर्ट और जींस में हैं. वो अपने बेटे को कंधे पर लिए हैं. उनकी पत्नी, बेटी को गोद में लिए हैं. इंटरनेट पर नेटिजंस इस तस्वीर पर अपना भरपूर प्यार लुटा रहे हैं. फोटो में उनकी फैमिली के करीब 21 मेंबर्स हैं. सब बड़े खुश हैं और एन्ज्वाय करते हुए फोटो खिंचा रहे हैं.


एंटरप्रेन्योर विवेक वाधवा के हैंडल से शेयर इस फोटो को नेटिजंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. विवेक ने कैप्शेन में लिखा- 'इसे देख दिमाग चकरा गया है. वेंस @JDVance के रिलेटिव्स हूबहू हमारे अपनों जैसे हैं. ये अमेरिका की पहचान और यूएसपी है.'



रिएक्शन का दौर जारी


एक यूजर ने लिखा- 'मुझे बिग फैट इंडियन वेडिंग की याद दिलाती है.' दूसरे का कहना है कि जेडी इज वेरी लकी. तीसरे का कहना था- 'यूएस में देखिए मिनी भारत.' भारतीय मूल के अमेरिकी हों या यहीं बैठे लोग सब उनकी ससुराल के लोगों को इस फोटो में देखकर मगन हो रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा- 'बंदा फैमिली लेकर चलता है, गॉड ब्लेस.' एक अन्य ने लिखा - 'इसे कहते हैं फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना'. 


ये भी पढ़ें- : सरकार ने वकीलों के लिए खोला खजाना, 10 लाख का हेल्थ इंस्योरेंस फ्री; फैमिली भी होगी कवर


भारत के दीवाने हैं वेंस


वेंस को करीब से जानने वालों का कहना है कि उन्हें दौलत-शोहरत और यहां तक कि अपने पद का जरा भी घमंड नहीं है. उषा की JD वेंस से मुलाकात येल लॉ स्कूल में हुई थी. दोनों वहां पढ़ते थे. ग्रेजुएट होने के एक साल बाद 2014 में दोनों ने शादी की अब उनके तीन बच्चे हैं. आपको बताते चलें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना शुरू होने के साथ ही आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले में अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस की कामयाबी के लिए पूजा-अर्चना हुई थी.


ऊषा को तो पहले से इंडियन फूड पसंद था. लेकिन अब जेडी को भी भारतीय लजीज डिशेज से प्यार हो गया है. वो वेज को प्रिफर करते हैं.JD कभी किसी के पॉडकास्ट में दिख जाते हैं. आम आदमी के यू-ट्यूब चैनल के लिए भी रिएक्शन देने से वो मना नहीं करते. JD ने हाल ही में एक पॉडकास्टर को बताया कि कैसे उनकी पत्नी ऊषा ने उनके खाने पीने की आदतों को प्रभावित किया. ऊषा अमेरिका की सेकेंड लेडी बनेंगी. वो पहली गैर-श्वेत महिला होंगी, जिन्हें ये मौका मिला होगा.