बेरूत : सीरिया के उत्तर-पश्चिम इदलिब क्षेत्र पर नियंत्रण रखने वाले जिहादियों ने कहा है कि उन्होंने इस्लामिक स्टेट के 10 कथित सदस्यों को शनिवार को मार गिराया. घातक बम विस्फोट के एक दिन बाद इस घटना को अंजाम दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



ब्रिटेन के सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि शुक्रवार को इदलिब शहर के एक रेस्टोरेंट में एक आत्मघाती बम हमले में पांच विदेशी जिहादी सहित आठ लोग मारे गये थे. इदबिल क्षेत्र तुर्की की सीमा से लगा हुआ है और अल-कायदा से संबंद्ध रह चुके हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) की अगुवाई वाले एक गठबंधन के दबदबे वाला क्षेत्र है.



संगठन की प्रचार इकाई ईबा ने एक ऑनलाइन बयान में बताया है कि आईएस के 10 संदिग्ध सदस्य मारे गए हैं. ईबा ने कहा, ‘‘गिरोह के एक सदस्य के खुद को रेस्टोरेंट में उड़ा लेने के एक दिन बाद यह घटना सामने आई है.’’