Joe Biden-Benjamin Netanyahu​ Phone Conversation: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden ) ने रविवार को इजरायल (Israel) के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu ) से फोन पर बात की. एएफपी के मुताबिक व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया है कि दोनों सहयोगियों ने 'गाजा में तत्काल युद्धविराम के साथ-साथ बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए चल रही बातचीत की समीक्षा की.' बता दें युद्धग्रस्त क्षेत्र में संघर्ष विराम तक पहुंचने के लिए राजनयिक प्रयास तेज हो गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दवाब में इजरायल
इजरायली सरकार इस समय गहरे दवाब में है. एक ओर जहां युद्धविराम के लिए उसके वैश्विक सहयोगी उस पर प्रेशर डाल रहे हैं. वहीं 7 अक्टूबर के हमले में हमास द्वारा पकड़े गए बंधकों की रिहाई की मांग कर रहे परिजनों लगातार सरकार पर दवाब बना रहे हैं.


मिस्र, (Egypt) कतर (Qatar) और संयुक्त राज्य अमेरिका (US) महीनों से नए संघर्ष विराम के लिए मध्यस्थता करने की कोशिश कर रहे हैं.


व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया, बाइडेन और नेतन्याहू ने 'गाजा में मानवीय सहायता के वितरण में बढ़ोतरी पर भी चर्चा की, जिसमें इस सप्ताह से नए नॉर्थ क्रॉसिंग खोलने की तैयारी भी शामिल है.' इसमें कहा गया, 'राष्ट्रपति ने मानवीय संगठनों के साथ पूर्ण समन्वय में इस प्रगति को बनाए रखने और बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया.'


मानवीय एजेंसियों द्वारा गाजा में संकट की और अधिक गंभीर चेतावनी देने के साथ, इजरायल पर वैश्विक स्तर पर और विशेष रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से दबाव बढ़ रहा है कि वह क्षेत्र में अधिक सहायता की परमिशन दे.


बयान में कहा गया है कि बाइडेन ने दक्षिणी गाजा शहर राफा पर किसी भी इजरायली हमले पर 'अपनी स्पष्ट स्थिति दोहराई.' नेतन्याहू ने राफा में सेना भेजने की कसम खाई है, जहां 15 लाख से अधिक नागरिकों ने शरण ले रखी है.


बिडेन प्रशासन ने, इजरायल का समर्थन करते हुए, गाजा हमले में नागरिकों की भारी संख्या पर बार-बार चिंता जताई है और इजरायल पर राफा के हमले को रोकने के लिए दबाव डाला है.