बाइडन ने पुतिन को दी ‘भारी कीमत’ चुकाने की चेतावनी, यहां जानिए पूरा मामला
Biden warns Putin over if Russia invasion of Ukraine: यूक्रेन संकट के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तथा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच फोन पर 62 मिनट तक बातचीत हुई.
मॉस्को: अमेरिका (US) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) से दोबारा यूक्रेन (Ukraine) की सीमा पर एक लाख से ज्यादा सैनिकों के जमावड़े को हटाने की अपील करते हुए चेतावनी जारी की है. बाइडेन ने पुतिन से दो टूक कहा कि अगर उनका देश यूक्रेन पर आक्रमण करता है तो अमेरिका और उसके सहयोगी ‘मजबूती से जवाब देंगे और उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी.’
व्हाइट हाउस ने की पुष्टि
अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी. जानकारी के अनुसार बाइडन ने पुतिन से कहा,‘‘आक्रमण का अंजाम ‘व्यापक मानवीय पीड़ा’ होगी और रूस की छवि धूमिल’ होगी. साथ ही बाइडन ने पुतिन से यह भी कहा कि अमेरिका यूक्रेन पर कूटनीति जारी रखेगा लेकिन ‘अन्य परिदृश्यों के लिए भी समान रूप से तैयार है’.
ये भी पढ़ें- देखने में सुंदर पर है जानलेवा, धरती की वो जगह जहां आप अपने रिस्क पर भी नहीं जा सकते
फोन पर मैराथन बातचीत
यूक्रेन संकट के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तथा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच फोन पर 62 मिनट तक बातचीत हुई. दोनों नेताओं के बीच बातचीत तब हुई जब बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) ने खुफिया सूचनाओं का हवाला देते हुए आगाह किया कि रूस कुछ बीजिंग में चल रहे विंटर ओलंपिक के 20 फरवरी को खत्म होने से पहले हमला कर सकता है.
गौरतलब है कि रूस ने यूक्रेन की सीमा पर एक लाख से ज्यादा सैनिकों का जमावड़ा कर रखा है और पड़ोसी देश बेलारूस में युद्धाभ्यास के लिए अपने सैनिक भेजे हैं.
हालांकि रूस लगातार इस बात से इनकार करता रहा है कि वह यूक्रेन पर हमला करने वाला है.
(भाषा इनपुट के साथ )