Kamala Harris Vs Donald Trump: अमेरिका में अब राष्ट्रपति चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. कभी डोनाल्ड ट्रंप तो कभी कमला हैरिस एक-दूसरे पर हमला बोल रहे हैं. ताजा हमला किया है, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने. अगले हफ्ते होने वाली वोटिंग से पहले हैरिस ने रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि वह तेजी से संतुलन खोते जा रहे हैं, उनमें बदला लेने की भावना है और वह बेलगाम सत्ता चाहते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'ट्रंप सिर्फ नफरत और बांटने का सोचते हैं'


डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार हैरिस ने लास वेगास में एक रैली के दौरान कहा कि ट्रंप सिर्फ नफरत और बांटने के बारे में सोचते हैं. उन्होंने कहा कि अगर ट्रंप चुनाव जीत जाते हैं तो वह वाइट हाउस में दुश्मनों की लिस्ट लेकर आएंगे, जबकि अगर वह चुनाव जीत जाती हैं तो वह किए जाने वाले कामों की लिस्ट लाएंगी. 


सिंगर जेनिफर लोपेज भी रैली में डेमोक्रेटिक नेता के साथ शामिल हुईं. हैरिस ने रैली में कहा, 'हम सभी जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप कौन हैं. वह ऐसे शख्स नहीं हैं जो आपकी जिंदगी को बेहतर बनाने के बारे में सोचते हैं. वह ऐसे शख्स हैं जो लगातार अस्थिर होते जा रहे हैं, बदला लेने के लिए जुनूनी हैं, शिकायतों से भरे हुए हैं और वह अनियंत्रित सत्ता चाहते हैं. हैरिस ने कहा कि वह देश को अपनी पार्टी से ऊपर रखेंगी और सभी अमेरिकियों की राष्ट्रपति होंगी. 


वाइट हाउस में मनी सबसे बड़ी दिवाली


दूसरी ओर, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और कमला हैरिस ने गुरुवार को अमेरिकी नागरिकों के साथ मिलकर दीपावली का त्योहार मनाया. देशभर में मंदिरों और कई जरूरी जगहों को रोशनी से सजाया गया. बाइडेन ने एक्स पर कहा, 'आइए, इस दिवाली पर हम प्रकाश के इस त्योहार में एकजुटता की ताकत दिखाएं. ज्ञान, एकता, सत्य का प्रकाश हो, स्वतंत्रता का प्रकाश हो, लोकतंत्र का प्रकाश हो, एक ऐसा अमेरिका हो, जहां सब कुछ संभव हो.'


अमेरिका राष्ट्रपति ने इस हफ्ते की शुरुआत में देश भर से लगभग 600 नामचीन भारतीय-अमेरिकियों को वाइट हाउस में बुलाया और वहां उनके साथ अब तक की सबसे बड़ी दिवाली मनाई. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने एक्स पर लिखा, 'आज रात, हमने अमेरिका और दुनिया भर में 100 करोड़ से अधिक लोगों के साथ दीये जलाकर बुराई पर अच्छाई, अज्ञानता पर ज्ञान और अंधकार पर प्रकाश की जीत का जश्न मनाया.'