US कंपनियों में बड़े पैमाने पर छंटनी, हजारों लोग हुए बेरोजगार, राष्ट्रपति बाइडेन ने कही ये बड़ी बात
US News: गूगल ने 20 जनवरी को 12,000 नौकरियों को खत्म कर दिया था. पिछले हफ्ते माइक्रोसॉफ्ट ने भी 10,000 नौकरियों को खत्म करने की घोषणा की. अमेजन 18,000 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. फेसबुक की मूल कंपनी मेटा 11,000 कर्मचारियों को हटा रही है.
US companies: गूगल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट और फेसबुक जैसी प्रमुख तकनीकी कंपनियों ने बड़े पैमाने पर छंटनी की गई है. इसके चलते हजारों भारतीय-अमेरिकी आईटी पेशेवर बेरोजगार हो गए हैं. इस बीच राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस पूरे मसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन इस बात को अच्छी तरह समझते हैं कि छंटनी का सीधा असर परिवारों पर पड़ सकता है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने मंगलवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'राष्ट्रपति अच्छी तरह समझते हैं कि नौकरी खोने का प्रभाव परिवार पर कैसे पड़ सकता है.'
'छंटनी के बावजूद, गिर रही बेरोजगारी की दर'
जीन-पियरे ने आश्वासन दिया कि राष्ट्रपति बाइडन यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव उपाए करेंगे कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था सभी के लिए काम करे. उन्होंने कहा कि छंटनी के बावजूद, अमेरिका में बेरोजगारी की दर गिर रही है, जो बाइडन प्रशासन की आर्थिक नीतियों का परिणाम है.
किस कंपनी ने कितने कर्मचारियों को निकाला
गूगल ने 20 जनवरी को दुनिया भर में 12,000 नौकरियों को खत्म कर दिया था. पिछले हफ्ते माइक्रोसॉफ्ट ने भी 10,000 नौकरियों को खत्म करने की घोषणा की. अमेजन 18,000 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. फेसबुक की मूल कंपनी मेटा 11,000 कर्मचारियों को हटा रही है.
(इनपुट- भाषा)