World News In Hindi: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को न्यूयॉर्क में उनके खिलाफ नागरिक धोखाधड़ी केस की सुनवाई कर रहे जज पर भड़क उठे और अपने बड़े बेटे डॉन जूनियर की गवाही से पहले उनसे कहा, 'मेरे बच्चों को अकेला छोड़ दो.' 45 वर्षीय डॉन जूनियर और उनके छोटे भाई, 39 वर्षीय एरिक ट्रंप की इस सप्ताह वित्तीय धोखाधड़ी के मुकदमे में गवाह बनने की उम्मीद है, जिससे पूर्व राष्ट्रपति के व्यापारिक साम्राज्य को भारी झटका लगने का खतरा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2024 के रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए सबसे आगे चल रहे ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर तीखी पोस्ट की एक सीरीज में मामले की सुनवाई कर रहे जज आर्थर एंगोरोन पर हमला किया, उन्हें एक ‘राजनीतिक हैक' कहा जो ‘डेमोक्रेट पार्टी के लिए गंदा काम कर रहे हैं.’


77 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, 'एंगोरोन पागल है, पूरी तरह से अनियंत्रित और खतरनाक है. मेरे बच्चों को अकेला छोड़ दो, एन्गोरोन. आप कानूनी पेशे के लिए कलंक हैं.'


ट्रंप के दोनों बेटों की होगी गवाही
अगर सब कुछ अदालत के शेड्यूल के अनुसार हुआ, तो पहले डॉन जूनियर गवाही देंगे और उसके बाद गुरुवार को एरिक ट्रंप गवाही देंगे. दोनों ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं, जो दुनिया भर में रेजिडेंशियल और ऑफिस गगनचुंबी इमारतों, लग्जरी होटलों और गोल्फ कोर्स का प्रबंधन करने वाली कंपनियों का एक विशाल नेटवर्क है.


क्या है ट्रंप और उनके बेटों पर आरोप
न्यूयॉर्क राज्य के अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने दोनों भाइयों और उनके पिता पर अधिक अनुकूल बैंक लोन और बीमा शर्तों को हासिल करने के लिए समूह की संपत्ति के मूल्य में अरबों डॉलर की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है.


इवांक ट्रंप की भी हो सकती है गवाही
पूर्व राष्ट्रपति की बेटी, इवांका ट्रंप, जिन्होंने अपने पिता के सलाहकार के रूप में व्हाइट हाउस में काम करने के लिए 2017 में ट्रंप ऑर्गनाइजेशन छोड़ दिया था, भी गवाही दे सकती हैं. हालांकि वह मामले में प्रतिवादी नहीं है लेकिन पहले पारिवारिक व्यवसाय में शामिल थी.