Israel-Hamas War Live: लेबनान से इजरायल की तरफ दागी गई मिसाइल, 3 इजरायली सैनिक गंभीर रूप से घायल

विनय त्रिवेदी Sun, 15 Oct 2023-2:25 pm,

Israel-Palestine War Update: इजरायल-हमास युद्ध की सभी छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए. यहां हर अपडेट जानिए.

Israel Hamas War Live Update: इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने गाजा बॉर्डर (Gaza Border) पर अपने सैनिकों से मुलाकात की. इजरायली सेना हमास पर जमीन, पानी और हवा, हर तरफ से अटैक करने वाली है. हमास के खात्मे के लिए गाजा बॉर्डर पर खड़े इजरायली सैनिकों से प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने मुलाकात की. नेतन्याहू ने अपने सैनिकों से युद्ध के जमीनी हालातों पर बात की और अपने अगले पड़ाव के लिए तैयार रहने को कहा. हमास का नामो-निशान मिटाना ही इजरायल का अगला पड़ाव होने वाला है. इजरायल की डिफेंस फोर्स गाजा पर अब तक के सबसे बड़े जमीनी ऑपरेशन के लिए तैयार खड़ी है. जमीन, हवा और पानी, हर तरफ से हमास (Hamas) पर अटैक होने वाला है. इससे पहले इजरायल ने उत्तरी गाजा में रहने वाले आम लोगों को इलाका छोड़ने का अल्टीमेटम दिया था. अल्टीमेटम खत्म होने के बाद अब इजरायल ने गाजा पर हमले तेज कर दिए हैं. हमास के रॉकेट अटैक के बाद से अब तक इजरायल हमास के 1 हजार ठिकानों को मिट्टी में मिला चुका है. हमास के आतंकियों के खात्मे के लिए इजरायल की नेवी भी मुस्तैद है. समंदर के रास्ते इजरायल में घुसपैठ कर रहे कुछ आतंकियों पर नेवी ने गोलियां बरसाईं. हर खबर का लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़ें.

नवीनतम अद्यतन

  • Israel Hamas Conflict: 'विनाश' का सायरन, गाजा में सन्नाटा !

  • Israel Hamas Conflict Updates: युद्ध के 9 दिन, अब हमास का बचना नामुमकिन !

  • Israel Palestine War update: हमास के हमले में भारतीय मूल के इजरायली की मौत

  • भारत और मोदी की कर रहे थे तारीफ...अचानक बजने लगा सायरन, मची भगदड़

  • Israel Palestine War update: हमास हमले में 286 इजरायली सैनिकों की मौत

  • इजरायल पर मिसाइल से हमला

    साउथ लेबनान की तरफ से इजरायल पर मिसाइल दागी गई. इस हमले में 3 इजरायली सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

  • Israel Palestine War update: हमास का एक और कमांडर मारा गया

  • इजरायल से भारत आई महिला हुई भावुक..PM Modi और भारतीय सेना पर दिया बड़ा बयान

  • गाजा हो जाएगा खत्म! नेतन्याहू ने दी इजरायली सेना को खुली छूट?

  • Israel Palestine War update: फिलिस्तीन से लोगों का पलायन जारी

  • हमास ने फिर दागे रॉकेट

    हमास ने फिर से दुस्साहस दिखाया है. आईडीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि हमास के प्रवक्ता ने बीती रात फिर से इजरायल के शहर तेल अवीव पर रॉकेट दागे.

  • युद्ध के मैदान में उतरे PM नेतन्याहू, हमास में मचा हड़कंप

  • Top News Today: अभी की 100 बड़ी खबरें

  • भारतीय मूल के एक इजरायली नागरिक की मौत

    इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. जानकारी मिली है कि हमास के हमले में भारतीय मूल के एक इजरायली नागरिक की मौत हो गई है. राहत की बात है कि किसी इंडियन के हताहत होने की खबर नहीं है.

  • इजरायल को ईरान की धमकी

    गाजा में इजरायल की कार्रवाई जारी है. इस बीच, इजरायल को ईरान ने धमकी दी है कि गाजा में कार्रवाई नहीं रोकी तो दूरगामी परिणाम होंगे.

  • इजरायल से वतन वापसी जारी

    इजरायल से भारतीयों की वापसी के लिए ऑपरेशन अजय जारी है. 274 नागरिकों को लेकर आज एक विमान इजरायल से भारत लौटा.

  • फ्रांस में फिर टीचर की चाकू मारकर हत्या, हाई अलर्ट पर फ्रांस के स्कूल

  • गाजा पट्टी पर इजरायल की भीषण स्ट्राइक

  • सीरिया के एलेप्पो एयरपोर्ट पर बमबारी

    हमास के साथ युद्ध के बीच इजरायल ने सीरिया पर भी बमबारी की है. जानकारी मिल रही है कि सीरिया के एलेप्पो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जमकर बम बरसाए गए हैं.

  • मारा गया अबू मुराद

    हमास के मिलिट्री कमांडर अबू मुराद की मौत की जानकारी भी सामने आई है. बीते 8 दिनों से इजरायल, गाजा में मौजूद हमास के हेडक्वार्टर्स को निशाना बना रहा था. अब तक कई हजार बम गाजा पर बरस चुके हैं. बताया जा रहा है कि ऐसी ही एक एयरस्ट्राइक में हमास का मिलिट्री कमांडर अबू मुराद भी मारा गया है. पिछले हफ्ते हुए इजरायलियों के नरसंहार को अबू मुराद ने भी लीड किया था.

  • फिलिस्तीन से पलायन जारी

    इजरायल ने फिलिस्तीन के 10 लाख से ज्यादा लोगों को उत्तरी गाजा खाली करने का आदेश दिया है. घोषणा के बाद से फिलिस्तीन से लोगों का पलायन जारी है.

  • 197 भारतीय स्वदेश लौटे

    इजरायल से भारतीयों को लेकर तीसरा विमान देर रात दिल्ली पहुंचा. 197 भारतीय स्वदेश लौटे. कुछ ही देर में भारतीयों को लेकर चौथा विमान भी दिल्ली पहुंचेगा.

  • LIVE TV

  • इजरायली PM पहुंचे गाजा बॉर्डर

    गाजा पर इजरायल का अल्टीमेटम खत्म हो गया है. जंग के बीच इजरायली पीएम नेतन्याहू सैनिकों का हौसला बढ़ाने बॉर्डर पर पहुंचे. इस बीच, इजरायल पर हमले को लीड करने वाला हमास का टॉप कमांडर ढेर हो गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link