Los Angeles Aerial Video: लॉस एंजेल्स की आग भले ही अब काफी हद तक बुझ गई है लेकिन उसने जो निशान छोड़े हैं, वो कई सालों तक नहीं जाएंगे. 4 दिन तक आग में धधकने के बाद इस शहर में अब राख-मलबे और धुएं का साम्राज्‍य है. कभी रोशनी से जगमग और अमीरों की रईसी का गवाह रहा लॉस एंजेलिस कालिख में पुता अंधेरा शहर नजर आ रहा है. इस आग का एक एरियल वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर कोई सोच भी नहीं सकता कि कभी यह दुनिया के सबसे खूबसूरत में से एक था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



यह भी पढ़ें: आएगा 10 तीव्रता का 'महाभूकंप', मरेंगे हजारों लोग...फ्यूचर बताने वाले पादरी की खौफनाक भविष्यवाणी


26 पर पहुंचा मौत का आंकड़ा


जंगल की इस आग से अब तक 26 लोगों की मौत हो गई है.  अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 16 लोग लापता हैं और इनकी संख्या बढ़ सकती है. लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने कहा कि ईटॉन क्षेत्र में आग लगने की घटना में 12 लोगों के लापता होने की सूचना है और पैलिसेड्स से 4 लोग लापता हैं. लूना ने कहा कि कई और लोगों के लापता होने की सूचना मिलने की आशंका है. साथ ही अधिकारी यह पता लगा रहे हैं कि जिन लोगों की अब तक मौत हो चुकी है उनमें से ऐसे लोग कितने हैं जिनके लापता होने की सूचना दर्ज की गई है.


यह भी पढ़ें: किम ने अपने जवानों को बनाया उल्लू, जंग में यूक्रेन ने पकड़ा तो बोले-हमें लगा ट्रेनिंग हो रही है


आग बुझाने की कवायद तेज


इस आग ने लॉस एंजेलिस शहर में हजारों घर तबाह कर दिए हैं. इसमें सेलिब्रटीज के करोड़ों डॉलर्स के महलनुमा आलीशान घर भी शामिल हैं. मौसम विज्ञानियों ने इस सप्ताह हवाओं के और तेज होने के पूर्वानुमान जताया है जिसके मद्देनजर अग्निशमन दल ने आग बुझाने की कवायद तेज कर दी है.  


यह भी पढ़ें: 'एक डोनट दे दो, आपको वोट दे दूंगा...', लॉस एंजिलिस में इतने बुरे हाल! प्रिंस हैरी से बोला पीड़ित व्‍यक्ति


...और तेज हो सकती है आग


राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बुधवार तक भीषण आग की स्थिति के लिए उच्च श्रेणी की चेतावनी जारी की है. राष्ट्रीय मौसम सेवा ने क्षेत्र में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है और पर्वतीय क्षेत्रों में हवा की गति 113 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है. मौसम विज्ञानी रिच थॉम्पसन ने कहा कि मंगलवार को आग के और प्रचंड होने की आशंका रहेगी.  


लॉस एंजिलिस काउंटी के अग्निशमन प्रमुख एंथनी सी मारोन ने कहा कि आग बुझाने की कवायद में तेजी लाने के लिए पानी के 70 अतिरिक्त ट्रक पहुंचे हैं. अधिकारियों ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है. अधिकारियों ने एक केंद्र स्थापित किया है जहां लापता लोगों की सूचना दर्ज कराई जा सकती है. अधिकारी आग में क्षतिग्रस्त हुए या तबाह हुए घरों का ऑनलाइन आंकड़ा तैयार कर रहे हैं. इस दौरान लॉस एंजेलिस शहर काला, अंधेरा और खंडहर की तरह नजर आ रहा है.


बात दें कि लॉस एंजिल्स के इतिहास की सबसे विनाशकारी आग ने 23,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र को झुलसा दिया है और हजारों घरों, व्यवसायों और कई स्थलों को नष्ट कर दिया है.