इस्लामाबाद: संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की शीर्ष राजनयिक मलीहा लोधी ने आज ऑस्कर जीतने वाले मुस्लिम अभिनेता महरशला अली को मुबारकबाद देने वाला अपना ट्वीट हटा लिया। दरअसल उनकी इस बात के लिए आलोचना की गई थी कि वह एक अहमदिया मुस्लिम को बढ़ावा दे रही हैं, जिन्हें पाकिस्तान में मुसलमान नहीं माना जाता।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अली ने ‘मूनलाइट’ में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता का पुरस्कार जीता। ऑस्कर जीतने वाले वह पहले मुस्लिम अभिनेता बन गए हैं।


मलीहा ने अली को मुबारकबाद देते हुए ट्वीट किया, लेकिन फिर उनकी आलोचना होने लगी। बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।


अली ने 1999 में इस्लाम धर्म स्वीकार किया और 2001 में अहमदिया समुदाय में शामिल हो गए। पाकिस्तान की संसद ने 1974 में अहमदिया समुदाय को गैर मुस्लिम घोषित किया। इस देश में अहमदिया समुदाय के लोगों को इस्लामी चरपमंथी अक्सर निशाना बनाते हैं।