लंदन: ब्रिटेन (Britain) से छुट्टी मनाने थाईलैंड (Thailand) पहुंचे एक शख्स ने कुछ ऐसा किया कि तीन देशों में उसकी तलाश शुरू हो गई और आखिरकार अब उसे वापस थाईलैंड भेजा जा रहा है. इस व्यक्ति पर बैंकॉक (Bangkok) की एक सेक्स वर्कर की हत्या का आरोप है. स्पेन की अदालत ने आरोपी शेन लुकर (Shane Looker) के थाईलैंड प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. 51 वर्षीय लुकर वारदात को अंजाम देने के बाद स्पेन चला गया था.    


Suitcase में मिला था शव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘द सन’ में छपी खबर के अनुसार, मूलरूप से ब्रिटेन निवासी शेन लुकर कुछ वक्त पहले छुट्टी मनाने के लिए थाईलैंड गया था. यहां, बैंकॉक में उसकी मुलाकात 31 वर्षीय सेक्स वर्कर लक्ष्मी मनोचट (Laxami Manochat) से हुई. आरोपी ने लक्ष्मी के साथ कुछ समय बिताया और फिर अचानक उसकी हत्या कर फरार हो गया. लक्ष्मी का क्षत-विक्षत शव एक सूटकेस में मिला था.


ये भी पढ़ें -ये कैसा बाप! पत्नी ने खाना नहीं दिया तो गुस्साए व्यक्ति ने बेटे को कुल्हाड़ी से काट डाला


CCTV ने बताई सच्चाई


बैंकॉक पुलिस को सेक्स वर्कर की बॉडी कंचनबुरी प्रांत की एक नदी से मिली थी. शेन लुकर ने लक्ष्मी को मारने के बाद उसके शव के टुकड़े किए और उन्हें एक सूटकेस में बंद करके अपने होटल से करीब 95 मील दूर ले जाकर नदी में फेंक दिया था. शव की पहचान लक्ष्मी मनोचट के रूप में होने के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की, तो लुकर का नाम सामने आया. होटल के CCTV फुटेज में आरोपी और मृतका के साथ नजर आने के बाद लुकर की तलाश शुरू हुई.   


सालों उलझा रहा मामला


बैंकॉक पुलिस को पता चला कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी स्पेन चला गया है. इसके बाद उसके प्रत्यर्पण की कोशिशें शुरू हुईं. सालों के इंतजार के बाद अब आखिरकार शेन लुकर को थाईलैंड भेजा जा रहा है. यह घटना 2014 की है और स्पेनिश पुलिस ने 2017 में लुकर को गिरफ्तार कर लिया था. उसी साल स्पेन की अदालत ने लुकर के प्रत्यर्पण का फैसला भी सुनाया था, लेकिन उसके वकीलों ने मामले को कानूनी दांवपेंच में उलझाए रखा.