इस आदमी के पास एक ही बैंक के 64 डेबिट कार्ड, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप
पीटर ने कहा कि मेरा कार्ड दिसंबर महीने में ही एक्सपायर हो गया था. तभी से एक के बाद एक कार्ड लगातार उसे मिल रहे हैं. पीटर ने अपने पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लोगों के जवाब भी दिए.
लंदन: आपके पास किसी बैंक के कितने डेबिट कार्ड होंगे? एक या दो? या फिर तीन-चार? लेकिन एक व्यक्ति के पास बैंक की गलती से लगातार एक के बाद एक 64 डेबिट कार्ड पहुंच गए. सभी डेबिट कार्ड एक ही खाते से लिंक हैं. खास बात ये है कि ऐसा सीधे तौर पर बैंक की गलती की वजह से हुआ. आइए बताते हैं, कैसे...
एक्सपायर हो गया था कार्ड
रेडइट पर पीटर (r/MildlyInteresting) नाम के व्यक्ति ने इन सभी डेबिट कार्ड्स की एक साथ तस्वीर डाली और पूरा वाकया बताया. पीटर ने बताया कि उसका डेबिट कार्ड एक्सपायर हो गया था. इसके बदले में बैंक को नया डेबिट कार्ड भेजना था. लेकिन बैंक हर कुछ दिन पर एक या दो नए डेबिट कार्ड भेजता रहा. ये सभी कार्ड एक ही बैंक खाते से लिंक हैं और रिप्लेसमेंट के तौर पर आए हैं.
तस्वीर: रेडिट:r/mildlyinteresting
दिसंबर से ही आ रहे हैं कार्ड
पीटर ने कहा कि मेरा कार्ड दिसंबर महीने में ही एक्सपायर हो गया था. और तभी से एक के बाद एक कार्ड लगातार उसे मिल रहे हैं. पीटर ने अपने पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लोगों के जवाब भी दिए. पीटर ने बताया कि उन्होंने अपने बैंक को इस बारे में सूचित भी किया. लेकिन कार्ड इंश्योरेंस का काम तीसरी पार्टी देखती है और उस तक सूचना पहुंच ही नहीं पाई. खास बात ये है कि पीटर को जो कार्ड मिले हैं, उनकी एक्सपायरी डेट लगातार बढ़ती गई. पहले कार्ड की एक्सपायरी डेट 12/24 छपी है तो आखिरी में 04/30.
ये भी पढ़ें: हैदराबाद में जन्मा 'मत्स्य मानव', अल्ट्रासाउंड जांच भी नहीं जान पाई असलियत
...और आखिर में कैंसिल करना पड़ा कार्ड
पीटर ने बताया कि पिछले सप्ताह उन्होंने बैंक को सूचित करके अपना डेबिट कार्ड ही बंद करा दिया है. जिसके बाद से उन्हें नए डेबिट कार्ड मिलने बंद हो गए हैं. लेकिन उनके सामने समस्या ये हो गई है कि अब इन 64 डेबिट कार्ड्स में से एक भी उनके काम का नहीं है. उनके इस पोस्ट को 1 लाख 26 हजार लोगों ने अप-वोट किया है. वहीं, 4300 से ज्यादा लोग अब तक इस पर कमेंट कर चुके हैं.