Husband को मारने के लिए Wife ने रची खौफनाक साजिश, लेकिन समय रहते खुल गई पोल
अमेरिका में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शख्स का कहना है कि उसकी पत्नी उसे प्रोटीन पाउडर में मिलाकर जहर दे रही थी. काफी ज्यादा कमजोर होने के बाद जब उसने डॉक्टर से संपर्क किया तब जाकर पत्नी की साजिश के बारे में पता चल सका.
वॉशिंगटन: अमेरिका (America) में रहने वाले एक शख्स के पैरों तले जमीन खिसक गई जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी (Wife) ही उसे मारने की कोशिश कर रही है. पति को अपनी पत्नी की इस खौफनाक साजिश की खबर तब लगी, जब वो लगातार घटते वजन से परेशान होकर डॉक्टर के पास गया. डॉक्टर ने बताया कि उसे प्रोटीन पाउडर में आर्सेनिक (जहर) दिया जा रहा है.
लगातार घट रहा था वजन
‘डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना निवासी 56 वर्षीय जेडी मैककेबे (J.D. McCabe) ने मामला सामने आने पर उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. मैककेबे ने बताया कि पूर्व पत्नी उन्हें प्रोटीन पाउडर में आर्सेनिक मिलाकर उन्हें गुप्त रूप से जहर दे रही थी. जिसकी वजह से कुछ ही महीनों में उनका वजन 30 किलो कम हो गया. इतना ही नहीं, उन्हें आंतों की समस्या और जोड़ों में दर्द भी रहने लगा.
VIDEO-
ये भी पढ़ें -जल्दी Body बनाने की सनक में Former Soldier ने किया कुछ ऐसा, जान पर बन आई
Cancer पेशेंट समझने लगे थे लोग
मैककेबे इतने कमजोर हो गए थे कि लोग उन्हें उन्हें कैंसर पेशेंट समझने लगे थे. मैककेबे ने बताया कि उन्होंने एरिन से शादी कर 17 साल खुशी-खुशी गुजारे. लेकिन अचानक ही एरिन ने उन पर धोखाधड़ी, ड्रग्स, शराब का अत्यधिक सेवन करने और मानसिक रूप से बीमार होने का आरोप लगाना शुरू कर दिया. मैककेबे को इससे भी बड़ा झटका तब लगा जब उन्हें पता चला कि उनकी बिगड़ती तबीयत के पीछे उनकी पत्नी है.
बेहद खतरनाक है आर्सेनिक
कई डॉक्टरों से सलाह लेने के बाद, मैककेबे को पता चला कि वह लंबे समय से आर्सेनिक (जहर) के संपर्क में था, जिसे प्रोटीन पाउडर में मिलाकर दिया जा रहा था. मैककेबे का कहना है कि उनकी पूर्व पत्नी ही जहर देकर उन्हें मारने की कोशिश कर रही थी. बता दें कि आर्सेनिक एक ऐसा जहरीला पदार्थ है, जो किसी की जान भी ले सकता है. ऐसे में मैककेबे के प्रोटीन पाउडर में आर्सेनिक मिलाना उनके लिए स्लो प्वाइजन का काम कर रहा था. हालांकि, समय रहते उन्हें इसका पता चल गया और उनकी जान बच गई.