टोक्यो: टोक्यो में रविवार को पैसेंजर ट्रेन के एक डिब्बे में शख्स के तांडव ने हड़कंप मचा दिया. शख्स ने ट्रेन में सवार कई लोगों को चाकू मार दिया. इसके बाद ट्रेन के डिब्बे में भगदड़ मच गई. जब लोग हमलावर से जान बचाकर भागने लगे तो उसने कंपार्टमेंट में आग लगा दी. ये शख्स बैटमैन के जोकर की ड्रेस में था.


सिरफिरे ने किए कई वार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टोक्यो फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि घटना में कम से कम 17 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन की हालत नाजुक है. एनएचके टीवी ने बताया कि हमलावर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, उसके बारे में अभी यही पता चल पाया है कि उसकी उम्र 20 साल के आसपास है और मामले की जांच जारी है.


यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान


टोक्यो पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि घटना कोकुरयो स्टेशन के निकट केइयो ट्रेन के अंदर हुई. हमलावर की मंशा का तत्काल पता नहीं चल पाया है. एक स्थानी टीनी के फुटेज में कई फायर फाइटर्स, पुलिस अधिकारी और पैरामेडिकलकर्मी यात्रियों को बचाते हुए दिख रहे हैं, कई यात्री ट्रेन की खिड़कियों से कूद कर भागते हुये दिख रहे हैं.


चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल


एनएचके टीवी के मुताबिक संदिग्ध ने यात्रियों को चाकू मारने के बाद तेल जैसा तरल पदार्थ डाला और कंपार्टमेंट में आग लगा दी. वीडियो बनाने वाले शुनसुके किमुरा ने एनएचके को बताया कि उन्होंने यात्रियों को भागते हुए देखा और जब उन्होंने यह पता लगाने की कोशिश की कि क्या हुआ है, तो उन्होंने धमाके की आवाज सुनी और धुआं उठता देखा.


यह भी पढ़ें; पत्नी की सहेली से चल रहा था अफेयर, इस छोटे से निशान ने खोली पति की पोल


इससे पहले भी हुई ऐसी घटना


टोक्यो में ट्रेन के अंदर चाकू से हमले की दो महीने में यह दूसरी घटना है. इससे पहले अगस्त में टोक्यो ओलंपिक के समापन समारोह से एक दिन पहले 36 वर्षीय व्यक्ति ने टोक्यो में एक यात्री ट्रेन में 10 लोगों को चाकू मार दिया था. संदिग्ध ने बाद में पुलिस को बताया था कि वह खुश दिख रही एक महिला पर हमला करना चाहता था.


LIVE TV