मॉस्को: रूस और पश्चिमी देशों के बीच सप्ताहांत (weekend) में बातचीत के बावजूद आक्रमण की आशंकाओं के मद्देनजर कुछ विमानन कंपनियों ने यूक्रेन जाने वाली अपनी उड़ानें या तो रद्द कर दी हैं या उन्होंने उनका मार्ग दूसरे गंतव्यों की ओर परिवर्तित कर दिया है. 


पुतिन और बाइडन ने की फोन पर बात


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

व्हाइट हाउस ने कहा, ‘रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वीकेंड में करीब एक घंटे तक हुई फोन वार्ता में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि यूक्रेन पर हमला करने से व्यापक पैमाने पर जानमाल की हानि होगी. पश्चिमी देश संकट को समाप्त करने के लिए राजनयिक प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन अन्य परिस्थितियों के लिए भी तैयार हैं.’ 


क्या हमला करने को तैयार है रूस?


दोनों देशों के राष्ट्रपति के बीच वार्ता अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान (Jake Sullivan) के इस बात की चेतावनी देने के एक दिन बाद हुई जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिकी खुफिया जानकारी बताती है कि रूस कुछ दिनों के भीतर आक्रमण कर सकता है. रूस ने आक्रमण के अपने इरादे से इनकार किया है, लेकिन यूक्रेन की सीमा के निकट अपने 1,00,000 से अधिक सैनिकों को जमा कर रखा है. 


यह भी पढ़ें: ब्वॉयफ्रेंड की हकीकत जान गर्लफ्रेंड के उड़े होश, जानें क्या बात छिपाई थी जालसाज ने


युद्ध की तैयारी में जुटे रूसी सैनिक


इतना ही नहीं, उसने पड़ोसी देश बेलारुस में युद्धाभ्यास के लिए भी सैनिक भेजे हैं. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि रूस ने इतने सैन्य साजोसामान इकट्ठा कर लिया है कि वह (रूस) किसी भी समय आक्रमण कर सकता है. 


यूक्रेन जाने वाली उड़ानें रद्द


नीदरलैंड की विमानन कंपनी केएलएम ने अगली सूचना तक यूक्रेन जाने वाली अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी थी. यूक्रेन के वायुक्षेत्र (Airspace) में खतरे की आशंका के पीछे नीदरलैंड की संवेदनशीलता 2014 की उस घटना के कारण है, जिसमें पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र के ऊपर मलेशियाई विमान को मार गिराया गया था और सभी 298 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें नीदरलैंड के 198 नागरिक शामिल थे. यूक्रेन की विशेष विमानन कंपनी स्काईअप ने रविवार को कहा कि पुर्तगाल के मदेरा से कीव जाने वाली उड़ानें मोल्दोवा की राजधानी चिशिनाउ की ओर मोड़ दी गई हैं. 


यह भी पढ़ें: 14 करोड़ में बिका ये कबूतर, खासियत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश


 


यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता सेरही निकीफोरोव ने कहा कि यूक्रेन ने अपना वायुक्षेत्र बंद नहीं किया है. इंफ्रास्ट्रक्चर मंत्रालय ने कहा, ‘कुछ विमानन कंपनियां बीमा बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण कठिनाइयों का सामना कर रही हैं.’ पुतिन और बाइडन की फोन वार्ता के बारे में व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी करके कहा है, ‘राष्ट्रपति बाइडन ने पुतिन को स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिका अपने सहयोगी देशों के समन्वय में राजनयिक हल के लिए तैयार है, लेकिन जरूरत पड़ने पर हम समान रूप से अन्य परिदृश्य के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं.’ 


दुनियाभर में हड़कंप


उधर पुतिन के शीर्ष विदेश नीति सहायक यूरी उशाकोव (Yuri Ushakov) ने बताया कि यद्यपि तनाव महीनों से बढ़ रहा है, लेकिन हाल के दिनों में ‘स्थिति को मूर्खता की हद तक पहुंचा दिया गया है.’ इस बीच, कनाडा ने यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) में स्थित अपने दूतावास को बंद कर दिया है और राजनयिकों और दूतावास कर्मियों को यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से में स्थित लवीव में अस्थायी तौर पर भेज दिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने आक्रमण की चिंताओं को कम करने का प्रयास किया है और देशवासियों से शांति से रहने की अपील की है. अमेरिका का दावा है कि रूस ने यूक्रेन की सीमा पर एक लाख सैनिकों को जमा कर रखा है और वह कभी भी यूक्रेन पर आक्रमण कर सकता है, जबकि रूस ने किसी भी आक्रमण की आशंका को खारिज किया है.


LIVE TV