Cambodia hotel grand diamond city fire: कंबोडिया के एक होटल में भीषण आग लगने से 10 लोगों की मौत की खबर है. स्थानीय समय के मुताबिक होटल में भीषण आग सुबह 8.30 बजे लगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होटल ग्रांड डायमंड सिटी में लगी इस आग में 30 लोग गंभीर रूप से झुलसने के साथ घायल भी हुए हैं. फिलहाल वहां बचाव का काम अभी जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आसमान छू रही थीं आग की लपटें


न्यूज़ एजेंसी एएफपी के मुताबिक इस होटल के कसीनो में बड़ी हलचल थी. वहां इस आग की वजह से करीब 50 लोग फंस गए थे. इस घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिनमें देखा जा सकता है कि आग की लपटें कैसे आसमान छू रही थीं. दूसरी वीडियो क्लिप में छत का एक बड़ा हिस्सा जलता हुआ दिख रहा है. वहीं होटल मैनेजमेंट के मुताबिक इस घटनाक्रम में भारी नुकसान हुआ है. 


(Cambodia hotel grand diamond city fire)

जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदे लोग


आग लगते ही कुछ लोगों को जान बचाने के लिए कई मंजिला ऊंची खिड़कियों से छलांग लगाने को मजबूर होना पड़ा. वहीं होटल के अन्य हिस्से जले हुए और खोखले दिखाई दिए. इस बीच कसीनो के कर्मचारी इमारत की सीढ़ियों पर भागते नजर आए. इमारत के ढांचे का कुछ हिस्सा ढह गया है. जबकि एक दूसरा हिस्सा कुछ 'झुका हुआ' दिखाई दे रहा है.



53 लोगों को बचाया गया


आग की लपटें करीब 6 घंटे तक स्थानीय लोगों को डराती रहीं. रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोगों ने अपनी-अपनी भूमिका निभाई. आग पर काबू पाने के लिए थाइलैंड से आपातकालीन कर्मचारियों को लाया गया है. इस दौरान दमकलकर्मियों को 53 लोगों को सुरक्षित बचाने में कामयाबी भी मिली है. फायरफाइटर्स ने बताया कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है और होटल के कमरों में एहतियातन तलाशी का काम जारी है ताकि किसी और जनहानि को रोका जा सके. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं