बेगाने देश में 15 साल तक सिर पर लटकती रही मौत की तलवार, अब आजाद होकर घर पहुंची महिला; यह कहानी दिल छू लेगी
Mary Jane Veloso News: इंडोनेशिया में मौत की सजा सुनाए जाने के बाद अगले 15 साल तक मैरी जेन वेलोसो के सिर पर तलवार लटकती रही. वह अब सही-सलामत अपने घर - मनीला (फिलीपींस) पहुंच गई हैं.
Mary Jane Veloso Story: फिलीपींस की रहने वाली मैरी जेन वेलोसो (39) ने लगभग 15 साल बाद अपने देश की हवा में सांस ली है. 2010 में उन्हें एक इंडोनेशियाई एयरपोर्ट पर 2.6 किलो हेरोइन के साथ पकड़ा गया था. इंडोनेशिया में ड्रग तस्करों के लिए मौत की सजा का प्रावधान है. दो बच्चों की मां, मैरी ने हमेशा कहा कि उन्हें ड्रग्स ले जाने के लिए बहलाया-फुसलाया गया था. जेल में रहते हुए, 2015 में एक मौका ऐसा आया जब मैरी को फायरिंग दस्ते ने लगभग मार ही दिया था, मगर किस्मत से आखिरी मौके पर उनकी जान बच गई. उस पल हुए चमत्कार ने फिलीपींस में उनके लिए सहानुभूति की ऐसी लहर पैदा की कि सरकार को इंडोनेशियाई सरकार से बात करनी पड़ी. आखिरकार, 15 साल दूसरे देश की जेल में बिताने के बाद मैरी जेन वेलोसो मनीला स्थित अपने घर लौट आई हैं.
दोनों सरकारों के बीच एक समझौते के बाद, मैरी जेन वेलोसो को बुधवार को इंडोनेशिया से मनीला लाया गया. उन्होंने अपने देश लौटने पर कहा कि वह अपने परिवार संग क्रिसमस मनाना चाहती हैं. मैरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'यह मेरे लिए एक नया जीवन है और फिलीपींस में मेरी एक नई शुरुआत होगी... मुझे घर जाना है क्योंकि वहां मेरा परिवार है, मेरे बच्चे मेरा इंतजार कर रहे हैं.'
नौकरी का झांसा देकर मुझे फंसाया गया: मैरी
मैरी जेन वेलोसो को 2010 में योग्यकार्ता हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने तब से ही लगातार एक ही दावा किया है कि उनके गॉडपेरेंट्स की बेटी ने उसे नौकरानी के रूप में नई नौकरी शुरू करने के लिए इंडोनेशिया जाने के लिए राजी किया था. मैरी का कहना था कि महिला के पुरुष मित्रों ने उसे नए कपड़े और एक नया बैग दिया, जिसके बारे में उन्हें पता नहीं था कि उसमें हेरोइन सिल दी गई है.
PHOTOS: दुनिया का सबसे बड़ा आइसबर्ग A23a फिर चल पड़ा, अब तक पानी के भंवर में फंसा था
2015 में एक चमत्कार ने बचाई जान
2015 में, मैरी को इंडोनेशिया में फायरिंग दस्ते द्वारा मौत के घाट उतार दिया जाना था. लेकिन, उस समय फिलीपींस के राष्ट्रपति रहे बेनिग्नो एक्विनो III ने आखिरी समय में उन्हें मौत के मुंह से बचा लिया. क्योंकि मैरी को भर्ती करने वाली संदिग्ध महिला को गिरफ्तार कर लिया गया था और उस पर मानव तस्करी के आरोप में मुकदमा चलाया गया.वेलोसो को उस मामले में अभियोजन पक्ष का गवाह बनाया गया था.
मैरी को यह राहत इतनी देर से मिली कि फिलीपींस के कई अखबारों ने अपने पहले पन्ने पर यह खबर छापी कि ऐसा हुआ है. फिलीपींस में सजा-ए-मौत का प्रावधान नहीं है, इसलिए मैरी के लिए पूरे देश में सहानुभूति की लहर फैलने लगी. उनकी कहानी में फिलीपींस के कई गरीब परिवारों ने अपनी लाचारी देखी जहां महिलाएं विदेशों में नौकरानी बनना स्वीकार कर लेती हैं ताकि आर्थिक हालात सुधर सकें.
यह भी पढ़ें: शुरू होने वाला है अंडरग्राउंड डिटेक्टर.. अब कुछ नहीं बचेगा, ब्रह्मांड के सब रहस्य निकाल लेगा चीन!
फिलहाल कैदी की तरह लौटी हैं मैरी
इंडोनेशिया और फिलीपींस के बीच हुए समझौते में कहा गया है कि वेलोसो कैदी के रूप में वापस लौटेगी. हालांकि, फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस चाहें तो उन्हें राहत दे सकते हैं. मैरी जेन वेलोसो को अभी देश में महिलाओं की मुख्य जेल - मेट्रो मनीला - में बंद किया गया है.