जानें कौन हैं उमासोफिया श्रीवास्तव, Miss Teen USA 2023 का लौटा दिया ताज, वजह पढ़कर हर भारतीय को होगा गर्व
UmaSofia Srivastava News सितंबर 2023 के अंत में 16 साल की भारतवंशी उमासोफिया श्रीवास्तव को मिस टीन यूएसए 2020 का ताज पहनाया गया था. उमासोफिया यह खिताब जीतने वाली पहली मैक्सिकन-भारतीय थीं. इससे पहले नोएलिया वोइगट ने 6 मई को मेंटल हेल्थ का हवाला देते हुए मिस यूएसए 2023 के खिताब से इस्तीफा दे दिया था.
Miss Teen USA 2023 की विजेता उमासोफिया श्रीवास्तव ने अपना खिताब लौटाने की घोषणा की है. उमासोफिया का यह फैसला Miss USA 2023 की विजेता नोएलिया वोइगट के इस्तीफे की घोषणा के दो दिन बाद आया है. सितंबर 2023 के अंत में 16 साल की उमासोफिया श्रीवास्तव को मिस टीन यूएसए 2020 का ताज पहनाया गया था.
भारतवंशी उमासोफिया श्रीवास्तव ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर इस फैसले को लेकर पोस्ट करते हुए लिखा, "उसके व्यक्तिगत मूल्य अब संगठन की दिशा के साथ पूरी तरह से मेल नहीं खाते हैं. महीनों तक इस फैसले को लेकर विचार करने के बाद मैंने मिस टीन यूएसए 2023 के खिताब से इस्तीफे देने का फैसला किया है. मैं अपने परिवार, अपने स्टेट डायरेक्टर्स, सिस्टर क्वीन्स और अन्य समर्थकों का आभारी हूं, जिन्होंने इस खिताब को जीतने के बाद से मेरा हौसला बढ़ाया है. मिस एनजे टीन यूएसए के रूप में मैं अपने समय को हमेशा याद रखूंगी. राष्ट्रीय स्तर पर मैक्सिकन-भारतीय अमेरिकी के रूप में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अनुभव अपने आप में अलग और संतुष्टदायक था."
'द व्हाइट जगुआर' पुस्तक की लेखक हैं उमासोफिया
उमासोफिया श्रीवास्तव बहुभाषी बच्चों की पुस्तक द व्हाइट जगुआर की लेखक हैं. श्रीवास्तव ने कहा है कि वह लोटस पटेल फाउंडेशन और ब्रिज ऑफ बिुक्स फाउंडेशन के साथ 'शिक्षा और स्वीकृति' के लिए एक वकील के रूप में अपना काम जारी रखेंगी. श्रीवास्तव ने लिखा है," आखिरकार इस तरह के बेहतरीन गैर-लाभकारी संस्थाओं के साथ काम करना और बच्चों पर व्हाइट जगुआर का प्रत्यक्ष प्रभाव ही मेरी विरासत है. यह काम हमेशा से मेरा सच्चा उद्देश्य रहा है."
दरअसल, उमासोफिया भारत में वंचित बच्चों को अच्ची शिक्षा, उचित पोषण और स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में मदद करने के लिए लोटस पटेल फाउंडेशन के साथ काम करती हैं.
उमासोफिया की ओर से खिताब लौटाये जाने की घोषणा के तुरंत बाद मिस टीन यूएसए संगठन ने श्रीवास्तव को आगे के लिए बधाई दी है. साथ ही संगठन ने कहा है कि संगठन की ओर से जल्द ही नए नाम की घोषणा की जाएगी. संगठन की ओर से कहा गया है कि संगठन उमासोफिया के फैसले का सम्मान और समर्थन करता है. हम जल्दी ही नई मिस टीन यूएसए की ताजपोशी की घोषणा करेंगे.
नोएलिया वोइगट मिस यूएसए 2023 के पद से दिया था इस्तीफा
24 वर्षीय नोएलिया वोइगट ने 6 मई को मेंटल हेल्थ का हवाला देते हुए मिस यूएसए 2023 के खिताब से इस्तीफा दे दिया था. वोइगट ने इंस्टाग्राम पर अपने इस फैसले के बारे में लिखा था, " मुझे पता है कि यह कई लोगों के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है. लेकिन कभी भी अपनी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य से समझौता नहीं करें. मैं अपने मानसिक स्वास्थ्य पर फोकस करने के लिए मिस यूएसए 2023 के खिताब से इस्तीफा दे रही हूं. मैं ऐसे निर्णय को तवज्जो देती हूं जो आपके और आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए सबसे बेहतर हो. मिस यूएसए के रूप में मेरी यात्रा अविश्वसनीय रही है. मैंने गर्व के साथ इसका प्रतिनिधित्व किया है. यह दुख की बात है कि मैंने मिस यूएसए 2023 के खिताब से इस्तीफा देने का बहुत कठिन निर्णय लिया है.