एम्सटर्डम में नहीं सुलझ पा रहा इजराइली प्रशंसकों के साथ हिंसा का मामला, अब ट्राम में लगाई आग
Advertisement
trendingNow12511145

एम्सटर्डम में नहीं सुलझ पा रहा इजराइली प्रशंसकों के साथ हिंसा का मामला, अब ट्राम में लगाई आग

Israeli Football Fans : नीदरलैंड में तनाव और हिंसा का माहौल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इजराइली फुटबॉल फैंस को निशाना लगाने के बाद अब यहां ट्राम में आग लगा दी गई.

एम्सटर्डम में नहीं सुलझ पा रहा इजराइली प्रशंसकों के साथ हिंसा का मामला, अब ट्राम में लगाई आग

Amsterdam Violence: नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में कई लोगों ने मिलकर एक 'ट्राम' में आग लगा दी. यह घटना उसी कड़ी में मानी जा रही है जिसमें पिछले सप्ताह शहर में हुए फुटबॉल मैच के बाद इजराइल के फुटबॉल क्लब के प्रशंसकों को निशाना बनाया गया था. तब से ही यहां तनाव की स्थिति है. पुलिस ने कहा है कि आग को तुरंत बुझा दिया गया और दंगा नियंत्रण अधिकारियों ने चौक को खाली करा दिया. इसके बाद पुलिस ने कुछ और लोगों को हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ें: 30 करोड़ सैलरी, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये नौकरी, सिर्फ स्विच ऑन-ऑफ करना है काम!

ट्राम को जलाते, पटाखे चलाते दिखे लोग

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों में लोग ट्राम को नुकसान पहुंचाते और पटाखे जलाते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने कहा कि अशांति फैलाना किसने शुरू किया और क्या पिछले सप्ताह हुई घटना से इसका कोई संबंध है, इसको लेकर फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है. बता दें मैकाबी तेल अवीव अजाक्स मैच के बाद पिछले सप्ताह गुरुवार को हुई हिंसा में घायल हुए 5 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया और हिंसा के संबंध में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.

यह भी पढ़ें: जन्‍मदर बढ़ाने के लिए अजीब पॉलिसी, ऑफिस में सेक्‍स करो, बच्‍चा पैदा करो और लाखों रुपए ले जाओ!

इसके बाद नीदरलैंड पुलिस ने पिछले सप्ताह हुई इस हिंसा के मामले में फिर से नई गिरफ्तारियां की हैं, जिसमें से 4 लोग अब भी हिरासत में हैं और पांचवें को रिहा किया गया है. लेकिन वह भी संदिग्ध बना हुआ है. इससे पहले, पुलिस ने कहा कि पिछले सप्ताह पकड़े गए चार अन्य लोग जांच जारी रहने तक हिरासत में रहेंगे.

यह भी पढ़ें: 9 साल की लड़कियों की होगी शादी, पूरी दुनिया में हो रही इस मुस्लिम देश की थू-थू

यूरोप में बढ़ रहा यहूदियों का विरोध

गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से यूरोप में यहूदी विरोधी भाषण, बर्बरता और हिंसा की खबरें बढ़ रही हैं. इसी कड़ी में गुरुवार की रात के मैच से पहले एम्स्टर्डम में तनाव बढ़ गया. स्थानीय अधिकारियों ने स्टेडियम के बाहर फिलीस्तीनी समर्थक प्रदर्शनकारियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया था. मैच से पहले, मैकाबी के प्रशंसकों ने एम्सटर्डम की एक इमारत पर लगा एक फलस्तीनी झंडा भी फाड़ दिया और फिर स्टेडियम की ओर जाते हुए अरब विरोधी नारे लगाए. मैकाबी के प्रशंसकों द्वारा झगड़े शुरू करने की भी खबरें थीं. (एपी)

Trending news