Flight Emergency Door: फ्लाइट में कई बार अजीब वाकए होते हैं, ये बड़ी दुर्घटना का सबब भी बन जाते हैं. ऐसी ही एक घटना SA Airlink की फ्लाइट में हो गई.
Trending Photos
Airplane Passengers: जरा सोचिए, आप फ्लाइट में बैठे हों और चलती फ्लाइट में कोई एग्जिट गेट खोलने लगे. जाहिर है, ये देखकर सांसें थमने लगेंगी. ऐसा ही वाकया जोहान्सबर्ग से केप टाउन जा रही एक फ्लाइट में हुआ. जब एक बुजुर्ग यात्री अचानक SA Airlink की फ्लाइट का एग्जिट गेट खोलने लगा. यह देखकर फ्लाइट में बैठे पैसेंजर्स में खलबली मच गई. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक बुजुर्ग को लगा कि वह टॉयलेट का दरवाजा है.
यह भी पढ़ें: 30 करोड़ सैलरी, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये नौकरी, सिर्फ स्विच ऑन-ऑफ करना है काम!
यात्रियों में मच गई अफरा-तफरी
SA Airlink की एक फ्लाइट में जब बुजुर्ग यात्री टॉयलेट का दरवाजा समझकर फ्लाट का एग्जिट गेट खोलने लगा तो फ्लाइट में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों तुरंत दौड़कर उन्हें रोकने लगे. यात्रियों ने बताया कि यह घटना तब हुई जब फ्लाइट अटेंडेंट विमान के दूसरे छोर पर व्यस्त थे. तभी एक बुजुर्ग यात्री ने एग्जिट गेट खोलने की कोशिश की. यात्रियों ने जब उनसे ऐसा करने का कारण पूछा तो वे बड़ी मासूमियत से बोले - 'मुझे टॉयलेट का इस्तेमाल करना है.' लोगों ने जब गेट खोलने से रोका तो उन्होंने कहा - ' आप लोग मुझे टॉयलेट क्यों नहीं जाने दे रहे हो.' फिर लोगों ने उन्हें बताया कि यह टॉयलेट का दरवाजा नहीं, बल्कि फ्लाइट का एग्जिट गेट है. फ्लाइट में गेट की डिजाइन के कारण बुजुर्ग यात्री कंफ्यूज हो गए थे और टॉयलेट का गेट समझकर एग्जिट गेट खोलने लगे थे.
यह भी पढ़ें: जन्मदर बढ़ाने के लिए अजीब पॉलिसी, ऑफिस में सेक्स करो, बच्चा पैदा करो और लाखों रुपए ले जाओ!
वापसी में फिर हो गया यही कांड!
मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. जब यह फ्लाइट वापस लौट रही थी, तब फिर से एक अन्य यात्री ने इमरजेंसी एग्जिट को टॉयलेट समझकर खोलने की कोशिश की. इससे एक बार फिर से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.
यह भी पढ़ें: 9 साल की लड़कियों की होगी शादी, पूरी दुनिया में हो रही इस मुस्लिम देश की थू-थू
डिजाइनिंग के कारण हो रही ऐसी गलतियां
एविएशन एक्सपर्ट्स के अनुसार, कई बार नए यात्री फ्लाइट के इंटीरियर डिजाइन में गैलरी और इमरजेंसी एग्जिट को लेकर भ्रम में पड़ जाते हैं. ऐसे में एयरलाइंस गैलरी में पर्दा लगाने या स्लाइडिंग डोर लगाने जैसे तरीके आजमा सकती हैं, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों.
...हालांकि नहीं खुल पाता दरवाजा
हालांकि 10,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर इमरजेंसी एग्जिट दरवाजा खोलना मुमकिन नहीं है, क्योंकि इतनी ऊंचाई पर केबिन का दबाव दरवाजे को मजबूती से बंद रखता है. खैर, फिलहाल SA Airlink का यह मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.