Israel-Hamas News: मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया की कतर की यात्रा रद्द हो गई है.  एक सूत्र ने गुरुवार को यह जानकारी दी कि संभावित दूसरे बंधक रिहाई समझौते पर बातचीत के लिए यह यात्रा होने वाली थी. गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के दौरान लगभग 240 लोगों को फिलिस्तीनी ग्रुप ने बंधक बना लिया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्र ने सीएनएन को बताया कि इजरायल की विदेशी खुफिया सेवा के निदेशक दोहा की यात्रा नहीं करेंगे. बता दें इससे पहले दोहा में ही बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई पर बातचीत हुई थी.


युद्ध कैबिनेट ने रद्द की यात्रा
इज़राइल के चैनल 13 ने पहली बार बुधवार को रिपोर्ट दी कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व में देश की युद्ध कैबिनेट ने यात्रा रद्द कर दी है. इसमें कहा गया है कि वरिष्ठ इजरायली अधिकारी बातचीत फिर से शुरू करने के लिए कतर नहीं जाएंगे.


गाजा में अब भी 135 बंधक
इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यालय का मानना ​​है कि गाजा में अब भी 135 बंधक हैं, इनमें से 116 जीवित हैं. 24-30 नवंबर तक हुए मानवीय विराम के दौरान, 86 इजरायली और 24 विदेशी बंधकों को रिहा किया गया था.


इस महीने की शुरुआत में दोहा में हो रही बंधक वार्ता टूटने के बाद से औपचारिक बातचीत फिर से शुरू नहीं हुई है.


बंधकों के परिवार यात्रा रद्द होने से नाराज
सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से कहा कि लेकिन इजरायल, अमेरिका और कतर ने चर्चा शुरू करने के तरीकों पर बातचीत जारी रखी है.


इस बीच, कुछ इजरायली बंधकों के परिवार बार्निया की यात्रा रद्द करने के फैसले से नाराज हो गए और जवाब की मांग की.


(इनपुट - एजेंसी)