दो बच्चों की मां को था इस बात का डर, उठाया ऐसा खौफनाक कदम कि सब हिल गए
ब्रिटेन में रहने वाली एक महिला अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित थी और इसी चिंता में उसने उन्हें मौत के घाट उतार दिया. महिला ने पहले अपनी दोनों बच्चियों की हत्या की फिर खुद भी अपनी जान दे दी. पुलिस को तीनों की लाश उनके घर से मिलीं.
लंदन: एक महिला (Woman) ने केवल इसलिए अपनी बच्चियों की हत्या करने के बाद खुद भी जान दे दी (Murder & Suicide), क्योंकि उसे लगता था कि दुनिया बेहद करप्ट है. महिला ने पहले अपनी बेटियों को ड्रग्स का ओवरडोज (Drugs Overdose) दिया, फिर खुद आत्महत्या कर ली. इस घटना के बारे में लोगों को करीब एक हफ्ते के बाद पता चल सका.
Drugs का इंजेक्शन दिया
'डेली मेल' में छपी खबर के अनुसार, ब्रिटेन (Britain) की रहने वालीं 27 साल की टिफेनी स्टीवंस (Tiffany Stevens) को लगता था कि वो अपने बच्चों को भ्रष्ट दुनिया में ले आई हैं. मां बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित थी, इसलिए उसने सभी की जीवनलीला समाप्त कर डाली. उसने अपनी 3 वर्षीय बेटी केसी-ली टेलर और 18 महीने की डार्सी स्टीवंस को भारी मात्रा में मेथाडोन (Methadone) दिया और बाद में खुद भी ड्रग्स का इंजेक्शन (Injection) लेकर जान दे दी. बता दें कि मेथाडोन शक्तिशाली हेरोइन और ओपिओइड का विकल्प है.
ये भी पढ़ें -तलाक के वक्त किसे मिलेगी पालतू जानवर की कस्टडी, स्पेन ने बनाया नया कानून
सुसाइड नोट में लिखी ये बात
पुलिस को टिफेनी की लाश अपने बच्चों के पास मिली. साथ ही वहां एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें लिखा था, 'मैंने अपने बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए सभी की जिंदगी समाप्त करने का फैसला लिया है'. यह घटना जनवरी 2019 है, जिसकी सुनवाई बोल्टन कोरोनर्स कोर्ट में चल रही है. टिफेनी के इस आत्मघाती कदम का पता तब चला जब उनके रिश्तेदार काफी दिनों तक उनके संपर्क नहीं कर पाए.
इस तरह हुआ खुलासा
पुलिस ने कोर्ट को बताया कि जब करीब एक हफ्ते तक टिफेनी स्टीवंस से बात नहीं हुई तो उनके रिश्तेदार चिंतित हो गए. उन्होंने असलियत का पता लगाने के लिए टिफेनी के घर में घुसने का फैसला लिया. जैसे ही वो पिछले दरवाजे से अंदर दाखिल हुए, उन्होंने तीनों को मृत पाया. जांच में पाया गया कि तीनों की मौत ड्रग्स के ओवरडोज से हुई है. डार्सी के शरीर में डॉक्टरों को इतना ज्यादा मेथाडोन मिला, जो एक वयस्क को मौत के घाट उतारने के लिए भी काफी है.