Mount Everest Garbage: क्या हम पर्यावरण को लेकर जागरूक हैं... गंभीर हैं...शायद नहीं. ये सवाल इसलिए है क्योंकि माउंट एवरेस्ट पर भी प्रदूषण बढ़ रहा है. कचरा इतना है कि जिसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. एवरेस्ट के बेस कैंप की वीडियो सामने आई है. जिसमें पर्वतारोहियों के टेंट दिख रहे हैं. कुछ पर्वतारोही भी यहां नजर आ रहे हैं. लेकिन इस बेस कैंप पर आपको दूर दूर तक कचरा दिखेगा. चारों तरफ टेंट, तंबू और प्लास्टिक दिखाई देगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पर्वतारोहियों द्वारा छोड़ा गया कचरा नीचे लाने का काम... नेपाल के शेरपा कर रहे हैं. नेपाल सरकार ने इस साल 11 अप्रैल से सफाई अभियान शुरू किया है. तब से अब तक माउंट एवरेस्ट से सफाईकर्मियों की टीम ने. 11 टन कचरा नीचे उतारा है. 4 शव और 1 कंकाल को भी हटाया गया है. 



शेरपाओं का कहना है कि दक्षिण कोल में अभी भी 40 से 50 टन कचरा हो सकता है. जिसे साफ करने में कई सालों का समय लगेगा. सोचिए, जिस जगह पर कभी एक इंसान नहीं दिखता था. जिस जगह पर सिर्फ सफेद बर्फ दिखती थी... वहां अब इंसान और कूड़े का कब्जा है.