Bangladesh में आज से `यूनुस राज`, मंदिरों पर लगातार वार, सीमा पर.... जानिए `ढाका` संकट के 10 अपडेट
Bangladesh News: बांग्लादेश में कत्लेआम का दौर जारी है. राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने जिस नोबेल विजेता को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया है. वो मोहम्मद यूनुस रात आठ बजे मुल्क की कमान संभालेंगे. इसके अलावा क्या कुछ बड़े अपडेट हैं, आइए फटाफट जानते हैं.
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस आज शपथ लेंगे. दूसरी ओर मंदिरों में भगवानों की मूर्तियां तोड़ी जा रही है. पुजारियों को ढूंढ ढूंढ कर खत्म किया जा रहा है. हिंदू धर्म की महिलाओं और लड़कियों के साथ 72 घंटे से दरिंदगी की खबरें आ रही है. हिंदू बस्तियों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है. उधर हिंदुस्तान और बांग्लादेश सीमा पर लोगों का जमावड़ा लगा है.
ये भी पढें: हिजाब Vs नकाब 3 रात, 39 ठिकाने... कैसे लगाई जा रही आग; सीक्रेट चैट में खुलासा