Science News: एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स एयरोस्पेस क्षेत्र में लगातार विकास के नए आयाम छू रही है. अंतरिक्ष के रहस्यों को खंगालने के क्रम में स्पेसएक्स की टीम लगातार काम कर रही है. अब अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने भी स्पेस मिशन के लिए स्पेसएक्स से हाथ मिलाया है. नासा के नेतृत्व में स्पेसएक्स के फॉल्कन रॉकेट से चार एस्ट्रोनॉट रविवार को स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुए. ये सभी एस्ट्रोनॉट वहां छह महीने रहेंगे और दो नए रॉकेटशिप (रॉकेट द्वारा संचालित अंतरिक्ष यान) के आगमन की निगरानी करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चार एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष के लिए रवाना


अमेरिका की निजी अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी ‘स्पेसएक्स’ के फाल्कन रॉकेट ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मैथ्यू डोमिनिक, माइकल बराट और जेनेट एप्स तथा रूस के एलेक्जेंडर ग्रेबेनकिन को लेकर केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी. अंतरिक्ष यात्री मंगलवार को आईएसएस पहुंचेंगे. वे अमेरिका, डेनमार्क, जापान और रूस के अंतरिक्ष यात्रियों का स्थान लेंगे जो अगस्त से वहां मौजूद हैं.



6 महीने तक रहेंगे स्पेस स्टेशन में


तेज हवा के कारण इन अंतरिक्ष यात्रियों को ले जाने में तीन दिन की देरी हुई. ये नए अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में छह महीने तक रहने के दौरान दो रॉकेटशिप के आगमन की निगरानी करेंगे. जेनेट एप्स दूसरी अश्वेत महिला हैं जिन्हें अंतरिक्ष स्टेशन पर इतने लंबे मिशन के लिए भेजा गया है. उन्होंने उड़ान भरने से पहले कहा कि वह खासतौर से अश्वेत लड़कियों के लिए आदर्श बनकर गर्व महसूस कर रही हैं और उन्हें यह दिखा रही है कि अंतरिक्ष यात्रा ‘उनके लिए भी एक विकल्प है.’



कोई डॉक्टर तो कोई सेना का अधिकारी


पेशे से इंजीनियर एप्स ने 2009 में अंतरिक्ष यात्री बनने से पहले फोर्ड मोटर कंपनी और सीआईए के लिए काम किया है. एप्स को 2018 में रूस के एक रॉकेट से अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजा जाना था लेकिन उनके स्थान पर किसी और को भेज दिया गया था और इसकी वजह का कभी सार्वजनिक रूप से खुलासा नहीं किया गया. अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले नए यात्रियों में नौसेना पायलट डोमिनिक तथा रूसी सेना के पूर्व अधिकारी ग्रेबेनकिन भी शामिल हैं. पेशे से डॉक्टर बराट (65) का यह तीसरा अंतरिक्ष मिशन है. वह अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाले सबसे उम्रदराज यात्री हैं.


(एजेंसी इनपुट के साथ)