Nelore Cow: ये है दुनिया की सबसे महंगी गाय, भारत से है सीधा कनेक्शन! कीमत सुनेंगे तो यकीन नहीं होगा
Nelore Cow: जिस ब्रीड की ये गाय है वो आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में पाई जाती है. इसलिए इसे नेलोर ब्रीड का कहा जाता है. यहीं से इस ब्रीड को ब्राजील भेजा गया था. यहीं से ये गाय पूरी दुनिया में फैल गई और आज पूरी दुनिया की सबसे महंगी गाय बन गई है.
Most Expensive Cow: वैसे तो भारत में गाय को माता का दर्जा दिया गया है. यहां गाय की पूजा होती है और उसकी देखभाल भी बहुत अच्छे तरीके से की जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे महंगी गाय कौन सी है. इस गाय की कीमत अगर आप सुनेंगे तो आप भौचक्के रह जाएंगे. इतना ही नहीं इस गाय का सीधा कनेक्शन भारत से ही है. हालांकि अब इस नस्ल की गाय भारत में बहुत ही कम है. आइए जानते हैं कि यह गाय कहां है और किस देश में है.
नेलोर ब्रीड की गाय
असल में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह गाय ब्राजील में है और इसका नाम है वियाटिना-19 एफआईवी मारा इमोवीस है. ये नेलोर ब्रीड की गाय है. कुछ समय पहले ब्राजील में इस गाय की कीमत 4.3 मिलियन डॉलर लगाई गई. इसे भारतीय रुपयों में कनवर्ट करें तो लगभग 35 करोड़ रुपए के आसपास होगा. इस गाय की उम्र लगभग साढ़े चार साल है.
दुनिया की सबसे महंगी गाय
दिलचस्प बात यह है कि जिस ब्रीड की ये गाय है वो आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में पाई जाती है. इसलिए इसे नेलोर ब्रीड का कहा जाता है. यहीं से इस ब्रीड को ब्राजील भेजा गया था. यहीं से ये गाय पूरी दुनिया में फैल गई और आज पूरी दुनिया की सबसे महंगी गाय बन गई है. इसीलिए इसका संबंध भारत से है. एक रिसर्च के मुताबिक इस ब्रीड की लगभग 16 करोड़ गाय पूरी दुनिया में मौजूद हैं.
नेलोर ब्रीड की गाय की कई खूबियां हैं. यह गाय कहीं भी खुद को एडजस्ट कर लेती हैं और दूध भी खूब देती हैं. इन गायों की खासियत ये भी है कि ये भयंकर गर्मी के मौसम में भी आराम से रह लेती हैं. इन गायों के शरीर पर सफेद फर होता है और ये धूप को रिफलेक्ट कर देता है. इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतरीन होती है और त्वचा काफी कठोर होती है इसलिए इन पर खून चूसने वाले कीड़े भी नहीं लगते हैं.