New Orleans: ये पुलिस हेडक्वार्टर अपराधियों से नहीं चूहों से हुआ परेशान! अधिकारियों की नाक में किया दम
New Orleans Police Department : पुलिस अधीक्षक ऐनी किर्कपैट्रिक ने नगर परिषद के सदस्यों के साथ क्रिमिनल जस्टिस कमेटी की बैठक के दौरान इमरात की जर्जर हालत का खुलासा किया.
New Orleans Police Department Headquarters: अमेरिकी में न्यू ऑरलियन्स पुलिस डिपार्टमेंट का हेडक्वार्टर कई समस्याओँ से जूझ रहा है. दरअसल जिस इमारत में यह ऑफिस चल रहा है उसकी हालत बेहद खराब है, रख-रखाव का भी बेहद कमी है. हालत यह है कि सबूतों वाले कमरे में रखी हुई मारिजुआना कथित तौ पर चूहे खा लेते हैं
पुलिस अधीक्षक ऐनी किर्कपैट्रिक ने नगर परिषद के सदस्यों के साथ क्रिमिनल जस्टिस कमेटी की बैठक के दौरान इमरात की जर्जर हालत का खुलासा किया. उन्होंने कॉकरोच के संक्रमण, फफूंद, खराब लिफ्ट और नॉन फंक्शनल बाथरूम जैसे परेशानियों का जिक्र किया.
किर्कपैट्रिक ने कहा, 'एक तरफ हम कहते हैं कि हम अपने कर्मचारियों को महत्व देते हैं, दूसरी तरफ हम इन लोगों को ऐसे हालात में काम करने देते हैं जो स्वीकार्य नहीं हैं.'
संभावित रंगरूट डेडक्वार्टर आने से बचते हैं
खस्ताहाल इमारत में बड़े पैमाने पर चूहे हैं जो एविडेंस में रूम रखी गई ड्रग्स का सेवन करते हैं. अधिकारियों के डेस्क पर चूहों का मल पड़ा मिलता है.
इन सब कारणों से पुलिस विभाग के संभावित रूंगरूट हेडक्वार्टर का दौरा करने से बचते हैं.
प्रशासन ने निकाला यह रास्ता
इमारत की खस्ता हालत के बारे में बढ़ती चिंताओं बीच शहर प्रशासन पुलिस हेडक्वार्टर को डाउनटाउन ऑफिस बिल्डिंग की दो मंजिलों पर ट्रांसफर करने पर विचार कर रहा है. नगर परिषद के सदस्यों ने नए जगह के लिए पट्टा समझौते के लिए प्रारंभिक मंजूरी दे दी है.
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिल्बर्ट मोंटानो ने मौजूदा इमारत की महंगी मरम्मत तुलना में अधिक सस्ते विकल्प के रूप में ट्रांसफर के ऑप्शन को स्वीकार किया.
शहर की कई और इमारतें की हालत खऱाब
मोंटानो ने स्वीकार किया कि पुलिस हेडक्वार्टर शहर इकलौती इमरात नहीं है जो समस्याओं से जूझ रह ही. उन्होंने उम्मीद जताई कि अन्य आपराधिक न्याय एजेंसियों को भी अस्थायी आवास की जरूरत हो सकती है.