South Korea News: `उत्तर कोरिया ने हमारे लोगों को नुकसान पहुंचाया तो मिटा देंगे हस्ती`, किम जोंग पर क्यों उबला दक्षिण कोरिया
North Korea South Korea News in Hindi: उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया ने एक-दूसरे एक बार फिर आपस में उलझ गए हैं. दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी है. दक्षिण कोरिया ने कहा कि अगर उसके लोगों को कोई नुकसान पहुंचा तो वह उत्तर कोरिया का शासन खत्म कर देगा.
North Korea and South Korea Threatened Each Other: दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया ने एक- दूसरे से निपट लेने की धमकी दी है. उत्तर कोरिया ने उसकी राजधानी के ऊपर ड्रोन की कथित उड़ान को लेकर दक्षिण कोरिया को 'भयानक आपदा' की धमकी दी थी. इसके जवाब में दक्षिण कोरिया ने रविवार को चेतावनी दी कि यदि उत्तर कोरिया उसके लोगों को किसी भी प्रकार से नुकसान पहुंचाता है तो उसके शासन का अंत हो जाएगा.
किम जोंग उन की बहन ने दक्षिण कोरिया को दी धमकी
समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन की बहन किम यो-जोंग ने यह धमकी दी है. किम जोंग-उन की बहन किम यो-जोंग की यह टिप्पणी उत्तर कोरिया की राज्य मीडिया द्वारा प्रसारित की गई. यह धमकी उत्तर कोरिया के इस दावे के ठीक एक दिन बाद दी गई है कि दक्षिण कोरिया ने इस महीने तीन बार प्योंगयांग के ऊपर मानव रहित ड्रोन भेजे हैं.
'हमें नुकसान पहुंचाया तो खत्म हो जाएगा उत्तर कोरिया'
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को जारी बयान मे उत्तर कोरिया को हद में रहने की चेतावनी दी. सरकारी बयान में कहा गया, 'हम स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हैं कि यदि उत्तर कोरिया हमारे लोगों की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाता है, तो उस दिन उत्तर कोरियाई शासन का अंत हो जाएगा. किम यो-जोंग की टिप्पणी उत्तर कोरिया के पाखंडी व्यवहार को दर्शाती है, जो उकसावे के साथ जारी है और हाल ही में उसने कूड़े से भरे गुब्बारे उड़ाने जैसी अभद्र और तुच्छ रणनीति अपनाई है.'
हमले का समय कभी भी आ सकता है- उत्तर कोरिया
बता दें कि अपने बयान में किम जोंग उन ने कहा था कि यदि प्योंगयांग विरोधी सामग्री ले जाने वाले ड्रोन उत्तर कोरिया की सीमा में दोबारा उड़े तो उत्तर कोरिया "कड़ी जवाबी कार्रवाई" करने के लिए तैयार है. उन्होंने चेतावनी दी कि "हमले का समय" कभी भी आ सकता है. किम ने कहा, "वह समय हमने तय नहीं किया है. जिस क्षण दक्षिण कोरिया का ड्रोन हमारी राजधानी के ऊपर आसमान में देखा जाएगा, वह निश्चित रूप से एक भयानक आपदा का कारण बनेगा."
'हम अमेरिका के साथ अपने देश की रक्षा के लिए तैयार'
इसके बाद रक्षा मंत्रालय के इस रुख को रविवार को सत्तारूढ़ पीपुल्स पावर पार्टी (पीपीपी) ने भी दोहराया. पीपीपी प्रवक्ता हान जिया ने एक बयान में कहा, "उत्तर कोरिया के तर्कहीन उकसावे से दक्षिण कोरियाई सुरक्षा को कोई नुकसान नहीं होगा. देश के पास संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ अपने गठबंधन के आधार पर (प्योंगयांग से हमलों के मामले में) जबरदस्त सैन्य क्षमताएं हैं.'
(एजेंसी आईएएनएस)