Nostradamus Predictions for 2022: दुनिया के महानतम भविष्यवेत्ता नास्त्रेदमस (Nostradamus) का अलग मुकाम है और उनकी 85 प्रतिशत भविष्यवाणियां सच हुई हैं, जिनमें हिटलर के शासन, द्वितीय विश्व युद्ध, 9/11 हमला और फ्रांस क्रांति शामिल हैं. साल 2022 के लिए नास्त्रेदमस ने जो भविष्यवाणी की है उसे जानकर बहुत से लोगों के होश उड़ जाएंगे, जो उन्होंने 500 साल पहले ही बता दिया था. बता दें कि नास्त्रेदमस का जन्म जर्मनी में 14 दिसंबर 1503 और मृत्यु 2 जुलाई 1566 में हुई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल परमाणु बम फटने की भविष्यवाणी


साल 2022 को लेकर नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी (Nostradamus Predictions) में बताया है कि इस साल में परमाणु बम फटेगा, जिसकी वजह से जलवायु परिवर्तन होगा. इतना ही नहीं, परमाणु बम फटने की वजह से पृथ्वी की स्थिति में भी बदलाव आ सकता है.


महंगाई को लेकर भी की थी भविष्यवाणी


नास्त्रेदमस ने 500 साल पहले ही साल 2022 की महंगाई को लेकर भी भविष्यवाणी कर दी थी. नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार, इस साल महंगाई नियंत्रण से बाहर हो जाएगी. इसके अलावा अमेरिकी डॉलर में तेजी से भी गिरावट आएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि साल 2022 में सोने, चांदी और बिटकॉइन में लोग ज्यादा पैसा निवेश करेंगे.


ऐस्टरॉइड पहुंचाएगा भारी क्षति


नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार, साल 2022 में ऐस्टरॉइड यानी क्षुद्रग्रह धरती को भारी नुकसान पहुंचाएगा. नास्त्रेदमस ने बताया है कि एक बड़ी चट्टान समुद्र में गिरेगी, जिसकी वजह से भयंकर लहरें उठेंगी और धरती को चारों तरफ से घेर लेंगी. समुद्र के पानी से धरती पर भारी क्षति होगी.


फ्रांस में एक बड़े तूफान से होगी तबाही


नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार, फ्रांस में इस साल एक बड़ा तूफान आएगा, जिसकी वजह से दुनिया के कई हिस्सों में भीषण आग के अलावा सूखे और बाढ़ की स्थिति देखने को मिल सकती है.


पूरी दुनिया में छा जाएगा 72 घंटे का अंधेरा


नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी में बताया है कि साल 2022 में भारी तबाही के बाद शांति आएगी, लेकिन इस शांति से पहले पूरी दुनिया में 3 दिनों तक यानी 72 घंटे के लिए अंधेरा छा जाएगा.


आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इंसानों पर होगा नियंत्रण


नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार, साल 2022 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मानव जाति पर कंट्रोल होगा और पर्सनल कंप्यूटर का ब्रेन मनुष्यों पर नियंत्रण करने में सक्षम होगा. इसके अलावा रोबोट मानव जाति को नष्ट कर देंगे.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर