वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि अगर उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियार नष्ट कर देता है तो वह विश्व की ‘‘सबसे मजबूत आर्थिक शक्तियों’’ में से एक बन सकता है. ट्रंप ने यह बयान उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ दूसरी शिखर वार्ता के लिए वियतनाम रवाना होने की पूर्व संध्या पर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, ट्रंप के इस बयान से कुछ घंटों पहले अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि प्योंगयांग परमाणु खतरा बना हुआ है. ट्रंप और किम वियतनाम के हनोई में 27-28 फरवरी को दूसरी बार मुलाकात करेंगे. दोनों ने गत जून में सिंगापुर में पहली ऐतिहासिक वार्ता की थी जिसमें वे उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण पर सहमत हुए थे.


डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट पर कही ये बात
ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘हम दोनों सिंगापुर में पहली शिखर वार्ता में हुई प्रगति जारी रखने की उम्मीद करते हैं.’’ उत्तर कोरिया कहता रहा है कि जब तक अमेरिका दक्षिण कोरिया से अपने सैनिकों को नहीं हटाता है, तब तक वह अपने परमाणु हथियार नष्ट नहीं करेगा. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में गर्वनरों की बैठक में कहा, ‘‘...मैं किम से कहना चाहता हूं, उनके पास देश को आर्थिक रूप से जीवंत बनाने का मौका है. शायद विश्व के सबसे जीवंत व्यवस्था में से एक. उनकी स्थिति अविश्वसनीय है. रियल एस्टेट से जुड़े व्यक्ति के रूप में, मैंने इस तरह की स्थिति के साथ हमेशा बहुत अच्छा काम किया है. वह चीन, रूस के बीच में हैं और दूसरी तरफ दक्षिण कोरिया है. वे उत्तर कोरिया जाए बिना, एक दूसरे के पास नहीं जा सकते.’’ 


उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह विश्व के सबसे मजबूत वित्तीय देशों में से एक बन सकता है. लेकिन अगर आप परमाणु हथियार रखेंगे तो आप ऐसा नहीं कर सकते. अगर आप परमाणु हथियार रखेंगे तो यह कभी नहीं हो सकता.’’