Train Accident:  अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को कहा कि वह भारत में हुए भीषण रेल हादसे की खबर से बहुत दुखी हैं. ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए रेल हादसे में 288 यात्रियों की मौत हो गई और 1,100 से अधिक यात्री घायल हो गए. बालासोर जिले में 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और 12864 बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से यह हादसा हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाइडेन ने एक बयान में कहा, ‘मैं और (प्रथम महिला) जिल (बाइडन) भारत में हुए भीषण रेल हादसे के त्रासदीपूर्ण समाचार से दुखी हैं. हमारी संवेदनाएं इस भयानक घटना में घायल हुए और अपने प्रियजन को खो चुके लोगों के साथ हैं.’


अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘अमेरिका और भारत के बीच गहरे पारिवारिक एवं सांस्कृतिक संबंध हैं, जो दोनों देशों को एकजुट करते हैं. पूरे अमेरिका के लोग भारतीयों के साथ इस दुख में शामिल हैं.’


विभिन्न देशों के नेताओं ने ओडिशा रेल हादसे पर संवेदना प्रकट की
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों सहित दुनिया भर के नेताओं ने ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों और भारत सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है.


रूस के राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ की वेबसाइट पर प्रकाशित ‘टेलीग्राम’ संदेश में कहा गया है, ‘ओडिशा में त्रासद ट्रेन दुर्घटना पर हमारी गहरी संवेदना स्वीकार करें. हम उन लोगों के दुख को साझा करते हैं जिन्होंने इस त्रासदी में अपने रिश्तेदारों और करीबियों को खो दिया और हम सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.’


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक ने बचाव कार्यों में अथक परिश्रम करने वालों की सराहना की. सुनक ने ट्वीट किया, ‘मेरी संवेदना प्रधानमंत्री मोदी, ओडिशा में दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. मारे गए लोगों के परिवार और दोस्तों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. बचाव कार्य के लिए अथक प्रयास करने वालों की सराहना करता हूं.’


मैक्रों ने कहा कि फ्रांस भारत के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है. फ्रांस के राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘ओडिशा में हुए दुखद ट्रेन हादसे पर राष्ट्रपति मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. फ्रांस आपके साथ एकजुटता से खड़ा है. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं.’’


‘शिन्हुआ’ समाचार एजेंसी के मुताबिक चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रेल दुर्घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी को अलग-अलग शोक संदेश भेजे. अपने संदेश में शी ने कहा कि वह दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हैं, जिसमें भारी जनहानि हुई. चीन की सरकार और लोगों की ओर से, उन्होंने पीड़ितों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने भी प्रधानमंत्री मोदी को शोक संदेश भेजा.


संयुक्त राष्ट्र महासभा के जताया शोक
संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के अध्यक्ष चाबा कोरोशी ने ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे को लेकर पीड़ित परिवारों के प्रति शोक जताया है. संरा महासभा के 77वें सत्र के अध्यक्ष कोरोशी ने ट्वीट किया, ‘भारत के ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों, उनके परिवारों और आपातकालीन सेवाओं के साथ हैं.’


(इनपुट - एजेंसी)