वॉशिंगटन: अमेरिका के ओहियो (Ohio) में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के चलते एक 22 वर्षीय महिला करोड़ों की मालकिन बन गई है. इस महिला को सरकार द्वारा वैक्सीनेशन को प्रमोट करने के लिए शुरू की गई लॉटरी योजना के फर्स्ट विनर के तौर पर चुना गया है. इतना ही नहीं, एक 14 वर्षीय युवक को फुल स्कॉलरशिप भी प्रदान की गई है. यानी उसे पूरे कॉलेज के दौरान अपनी फीस पर एक भी पैसा खर्च नहीं करना होगा.


इसलिए शुरू हुई योजना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैक्सीनेशन (Vaccination) के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करने के लिए सरकार ने हाल ही में यह योजना शुरू की थी. इसी के तहत पहले पुरस्कार विजेताओं की घोषणा गुरुवार को की गई. ओहियो के गवर्नर माइक डीवाइन (Mike DeWine) ने बताया कि फर्स्ट प्राइज जीतने वाले 22 वर्षीय महिला को एक मिलियन डॉलर (करीब साढ़े सात करोड़ रुपए) मिलेंगे. उसने अभी वैक्सीन का एक डोज लगवाया है.    


ये भी पढ़ें -क्या Corona की वैक्सीन, दवाएं होंगी टैक्स फ्री? आज GST काउंसिल की बैठक पर रहेगी नजर


VIDEO



Winner को नहीं हो रहा विश्वास


रातोंरात करोड़ों की मालकिन बनने वालीं Abbigail Bugenske को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि वैक्सीन की एक डोज उन्हें इतना कुछ दिला सकती है. उन्होंने कहा, जब मुझे इनाम जीतने के बारे में पता चला, उस वक्त में एक पुरानी कार खरीदने जा रही थी. लेकिन अब मैं नई कार खरीद सकती हूं. वहीं, स्कॉलरशिप जीतने वाले लड़के के पेरेंट्स भी सरकार की इस योजना से बेहद खुश हैं. 


ऐसे होता है Winner का चुनाव


इस योजना की शुरुआत के मौके पर गवर्नर माइक डीवाइन ने कहा था कि उनका उद्देश्य लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना है, क्योंकि अधिकांश इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं. उन्होंने बताया था कि ऐसे पांच लोगों को लॉटरी के जरिए चुना जाएगा, जिन्होंने वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगवाई है. डीवाइन ने कहा था, ‘हो सकता है कि कुछ लोग कहें कि मैं पागल हो गया हूं और सरकारी पैसा लुटा रहा हूं, लेकिन, उन्हें समझना चाहिए कि जब जान बचाने के लिए वैक्सीन मौजूद हो, और हम वैक्सीन न लगवाएं तो क्या होगा’?


Free Beer Offer पर दिया ये तर्क 


विजेताओं की घोषणा के दौरान वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में माइक डीवाइन ने कहा, ‘हम वैक्सीन लगवाने वालों को मुफ्त बीयर का ऑफर भी दे सकते थे, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं होता. वे बीयर पीते और फिर टीवी पर अपना पसंदीदा शो देखने बैठ जाते. इसलिए हमने कुछ अलग करने का प्रयास किया है’. गौरतलब है कि ओहियो में वैक्सीनेशन की रफ्तार उम्मीद के अनुरूप नहीं है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.     


कहां से आएगा पैसा? 


इस योजना के लिए पैसा संघीय महामारी राहत कोष से आएगा. प्रशासन द्वारा गुरुवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि लगभग 2,760,000 ओहियोवासियों ने $1 मिलियन का पुरस्कार जीतने के लिए लॉटरी प्रक्रिया में भाग लिया था जबकि 12 से 17 वर्ष की आयु के लगभग 105,000 युवाओं ने कॉलेज छात्रवृत्ति में दिलचस्पी दिखाई थी. 23 जून तक प्रत्येक सप्ताह विजेताओं के चार अतिरिक्त सेटों की घोषणा की जाएगी.