ओमान के तट पर डूबे कोमोरोस ध्वज वाले तेल टैंकर के 16 सदस्यीय चालक दल के सदस्य अभी भी लापता हैं. देश के समुद्री सुरक्षा सेंटर ने डूबने की सूचना के एक दिन बाद मंगलवार को यह जानकारी दी. ओमानी सेंटर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 'प्रेस्टीज फाल्कन' के चालक दल में 13 भारतीय नागरिक और तीन श्रीलंकाई शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रॉयटर्स के मुताबिक सेंटर ने बताया कि जहाज अभी भी 'पानी में डूबा हुआ है और 'उल्टा पड़ा है'. हालांकि इसने यह कनफर्म नहीं किया कि जहाज स्थिर हो गया है या नहीं या तेल या तेल प्रॉडक्ट समुद्र में लीक हो रहे हैं या नहीं.


औद्योगिक बंदरगाह दुकम के पास पलटा टैंकर
LSEG के शिपिंग डेटा से पता चला कि टैंकर यमन के अदन बंदरगाह की ओर जा रहा था और ओमान के प्रमुख औद्योगिक बंदरगाह दुकम के पास पलट गया. शिपिंग डेटा से पता चला कि यह जहाज 2007 में बना 117 मीटर लंबा ऑयल प्रॉडक्ट टैंकर है. ऐसे छोटे टैंकरों का इस्तेमाल आमतौर पर छोटी तटीय यात्राओं के लिए किया जाता है.


ओमान की सरकारी समाचार एजेंसी ने सोमवार देर रात बताया कि ओमानी अधिकारियों ने समुद्री अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर खोज और बचाव अभियान चलाया.


ओमान का प्रमुख पोर्ट है दुकम
दुक़्म बंदरगाह ओमान के दक्षिण-पश्चिमी तट पर स्थित है. यह सल्तनत की प्रमुख तेल और गैस खनन प्रॉजेक्ट्स के करीब है, जिसमें एक प्रमुख तेल रिफाइनरी भी शामिल है. यह दुक़्म के विशाल इंडस्ट्रियल जोन का हिस्सा है, जो ओमान की सबसे बड़ा सिंगल इकॉनोमिक प्रॉजेक्ट है.


Symbolic photo- Reuters