मधुमक्खियों को भी रास नहीं आ रहा पाकिस्तान, इस वजह से भारत आने के लिए हैं परेशान
Pakistan News: पाकिस्तान में ना सिर्फ आम आदमी परेशान है बल्कि मधुमक्खियों का भी बुरा हाल दिखाई दे रहा है. हाल ही में दावा किया गया है कि पाकिस्तान की मधुमक्खियां भारत में आ रही हैं. शहद का कारोबार करने वालों ने यह दावा किया है.
Pakistan News: पाकिस्तान किस दौर से गुजर रहा है ये तो सारी दुनिया जानती है, वहां के यूट्यूबर्स के जब वीडियो देखते हैं तो पता चलता है कि वहां का यूथ पाकिस्तान में रहना ही नहीं चाहता है. वहां से बाहर जाकर कही और अपना फ्यूचर बनाना चाहता है लेकिन ये बात सिर्फ इंसानों तक सीमित नहीं रही क्योंकि अब वहां मधु मक्खियां रहने पसंद नहीं कर रही हैं. हाल ही में पाकिस्तान के एक मधु मक्खियों के शहद का काम करने वाले शख्स ने कहा है कि अब पाकिस्तान में मक्खियां नहीं रहीं, पड़ोसी मुल्क यानी भारत में पहुंच गई हैं.
पाकिस्तान छोड़कर भारत आई मक्खियां
उर्दू न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक यासीन चौधरी पाकिस्तान में जंगलों, पहाड़ों, बयाबाों और वादियों की सैर करके शहद इकट्ठा करते थे. इसके लिए उन्होंने बाकायदा टीम भी बनाई थी. यासीन चौधरी शहद को इकट्ठा करके अच्छी कीमतों पर बेचते थे. हालांकि यासीन चौधरी का कहना है कि कुदरती शहद अब बहुत किम मिल रहा है. क्योंकि शहद बनाने वाली मक्खियां जंगलों, पहाड़ों और दरखतों पर शहद इकट्ठा करने वाली मक्खियां पाकिस्तान में बहुत कम हो गई हैं. उनका कहना है कि ये मक्खियां या तो भारत में चली गई या फिर तेजी से खत्म हो रही है.
यह भी पढ़ें: क्या सगे भाई सगी बहनों से कर सकते हैं शादी; PAK के निकाह पर क्यों मचा बवाल?
भारत से लेकर जा रही हैं शहद
रिपोर्ट के मुताबिक भारत की सरहद से लगे पाकिस्तान के पूर्वी शहर नारोवाल के रहने वाले मोहम्मद आरिफ भी मधुमक्खी पालक का भी काम करते हैं. आरिफ भी यासीन चौधरी की तरह जंगलों और पहाड़ों से मिलने वाले शहद पर निर्भर नहीं रहते हैं, बल्कि मधुमक्खियों को बक्सों में पालकर और उन्हें घने फूलों और पौधों वाली जगहों पर रखकर, जहां उन्हें ज्यादा शहद मिल सके. मोहम्मद आरिफ़ को कुछ समय पहले संदेह हुआ कि उनकी मधुमक्खियां नैरोवाल पौधों के बजाय शहद लाने के लिए सीमा पार जा रही हैं और जो मधुमक्खियां वहां गईं वे अधिक शहद बना रही हैं.
भारत से जाने वाली मक्खी दे रही ज्यादा शहद
इस संदेह को दूर करने के लिए उन्होंने अपनी मधुमक्खियों को सीमा के बहुत करीब ले गए, जिसके बाद उन्होंने एक हैरान कर देने वाली खोज की है. इनकी मधुमक्खियां सरहद पार कर भारतीय इलाकों में आती हैं और शहद बनाने के लिए वापस आ जाती हैं. मुहम्मद आरिफ ने कहा कि सीमा के पास बक्सों में उनकी मधुमक्खियां जो शहद बना रही हैं, वो पाकिस्तान की मधुमक्खियों के मुकाबले में ज्यादा शहद का पैदा कर रही हैं.
पाकिस्तान क्यों छोड़ रही हैं मधुमक्खियां
उनका कहना है कि भारत के अंदर पाकिस्तान के मुकाबले कुछ ऐसे दरख्त या पेड़ हो सकते हैं जो मधु मक्खियों को ज्यादा आकर्षित करते हैं. शायद यही वजह है कि मक्खियां सरहद भारत जा रही हैं. एक और वजह उन्होंने बताई कि यहां पर फसलों पर कीड़े मार दवाई का इस्तेमाल ज्यादा किया जा रहा है, इसकी वजह से भी पाकिस्तानी मक्खियां भारत में जाना पसंद कर रही हैं.