China News: चीन ने तैयार कर लिया दुनिया का सबसे छोटा ड्रोन, वजन केवल 4 ग्राम; अनिश्चितकाल तक उड़ने में सक्षम
China`s Lightest Drone: ड्रोन टेक्नॉलॉजी में लगातार बदलाव आते जा रहे हैं. चीन ने अब दुनिया का सबसे छोटा और हल्का ड्रोन तैयार कर लिया है. उसने महज 4 ग्राम का ड्रोन तैयार किया है.
China's Smallest Drone: आज के दौर में ड्रोन का इस्तेमाल सैन्य से लेकर कृषि तक हर क्षेत्र में होता है. इसलिए ड्रोन की मांग भी बढ़ी है और इस पर नए-नए RESEARCH भी होते रहते हैं. अब चीन के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा ड्रोन बनाया है, जिसका वजन महज 4 ग्राम है. चीन का दावा है कि ये ड्रोन अनिश्चित काल तक उड़ान भरने में सक्षम है यानी जितना चाहो उतना उड़ाओ.
पारंपरिक ड्रोन की तुलना में ज्यादा क्षमता
इस ड्रोन में इलेक्ट्रोस्टैटिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है. जिसका वजन केवल 1.52 ग्राम है. रिपोर्ट के मुताबिक चीन का ये ड्रोन सोलर सेल से चलता है. इसमें लगे सोलर सेल 4.5V की ऊर्जा पैदा करते हैं. यही वजह है कि ये अनिश्चित काल तक उड़ान भर सकता है. इसमें पारंपरिक ड्रोन की तुलना में 2 से 3 गुना बेहतर लिफ्ट-टू-पावर क्षमता है.
जोड़ी जा सकती है रिचार्जेबल बैटरी
विशेषज्ञों के मुताबिक इस ड्रोन में रिचार्जेबल बैटरी जोड़ी जा सकती है. ड्रोन के साथ सबसे बड़ी समस्या यही रही है कि ये देर तक उड़ान नहीं भर सकते. 10 ग्राम हल्के ड्रोन को भी अधिकतम केवल 10 मिनट तक की हवा में उड़ाया जा सकता है. लंबे बैकअप के लिए ड्रोन को बड़ा और काफी वजनी बनाने की जरूरत पड़ती है.
चीन ने तैयार किया 4 इंच का ड्रोन
चीनी शोधकर्ताओं ने जो 4 ग्राम का ये ड्रोन डेवलप किया है. वो अपने खास सोलर पैनल की मदद से बहुत लंबे समय तक आसमान में उड़ान भर सकता है. इसीलिए भविष्य में चीन का ये हल्का और किफायती ड्रोन बहुत बेहतर साबित हो सकता है.