Pakistan News: भारत के कई हिस्सों की तरह भीषण गर्मी पड़ रही है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत भी मौसम के हालात कुछ अलग नहीं है.  यहां भी भीषण गर्मी पड़ रही है जिसकी वजह से सभी सरकारी और निजी स्कूल 25 से 31 मई तक बंद किया गया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को एक अधिसूचना में कहा, ‘छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी सावधानियों के साथ स्कूलों को निर्धारित समय पर परीक्षाएं आयोजित करने की इजाजत दी जाएगी.’


मौसम विभाग का क्या है कहना?
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान मौसम विभाग (पीएमडी) ने पिछले हफ्ते कहा था, ‘ऊपरी वायुमंडल में उच्च दबाव की मौजूदगी के कारण 21 मई से देश के ज्यादातर हिस्सों, खासकर पंजाब और दक्षिणी सिंध प्रांत में लू चलने की उम्मीद है."


इसके अलावा मौसम विभाग ने कहा था कि 23-27 मई को भीषण गर्मी हो सकती है. विभाग ने लोगों को बेवजह तेज धूप में घरों से बाहर नहीं निकलने और पानी अधिक पीने की अपील की थी.


(इनपुट - एजेंसी)