China Latest News in Hindi: एक हैरानजनक घटना में दांत दर्द की शिकायत पर डेंटिस्ट ने एक शख्स के 13 दांत निकाल दिए. साथ ही 12 दांतों का इम्प्लांट कर दिया. इलाज के 13 दिन बाद शख्स के बाद बड़ी घटना हो गई.
Trending Photos
China Dental Surgery News: चीन में एक व्यक्ति को दांत में दर्द होने पर डॉक्टर को दिखाना बहुत भारी पड़ गया. क्लीनिक में पहुंचने पर डेंटिस्ट ने एक ही दिन में उसके 13 दांत निकाल दिए. साथ ही उसके दांतों के 12 इम्प्लांट किए. इलाज के बाद वे घर पहुंचे तो उनकी हालत पस्त थी. परिवार के लोगों ने सोचा कि इलाज की वजह से शायद थोड़ी कमजोरी हो गई है. हालांकि यही इलाज उनके परिवार को जिंदगी भर का गम दे गया. दांत निकलवाने के 13 दिन बाद हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई.
बेटी ने पोस्ट लिखकर बताया पूरा वाकया
यह घटना प्रकाश में नहीं आती, अगर मृतक की बेटी ने 2 सितंबर को ऑनलाइन पोस्ट लिखकर पूरा वाकया दुनिया के सामने नहीं लाया होता. महिला ने लिखा कि उनके पिता को काफी दिनों से दांत दर्द परेशान कर रहा था. इसके इलाज के लिए वे 14 अगस्त को योंगकांग डेवे डेंटल अस्पताल पहुंचे. वहां के डेंटल सर्जन को रूट कैनाल करने, अकल दाढ़ निकालने और दांत दर्द से जुड़े उपचार करने का 5 साल का अनुभव था. जिसे जानकर ही उनके पिता उस अस्पताल में पहुंचे थे.
एक ही दिन में निकाल दिए 13 दांत
महिला के मुताबिक वहां पर डेंटिस्ट ने दांत दर्द से निजात दिलाने के लिए उनके पिता के दांत निकालने की सलाह दी. इसके बाद डेंटल सर्जरी कर एक ही दिन में उनके पिता के 13 दांत निकाल दिए गए और 12 दांत इम्प्लांट किए गए. इस इलाज के बाद उनके पिता को घर भेज दिया गया लेकिन उनके दांतों का दर्द नहीं गया और वे लगातार परेशान रहे. इलाज के 13 दिन बाद उन्हें हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मौत हो गई.
अपने पिता की अचानक मौत से बेटी हैरान
अपने पिता की अचानक मौत से हैरान महिला का कहना है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उनके पिता इतनी जल्दी गुजर गए हैं. हमने परिवार के लिए नई कार खरीदी थी लेकिन उन्हें उसे चलाने का मौका भी नहीं मिल पाया. इस घटना के बाद लोग सन्न हैं और तरह- तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
घटना पर लोग दे रहे तमाम प्रतिक्रियाएं
एक इंटरनेट यूजर ने कहा कि दांत निकालने वाले डेंटिस्ट ने मरीज को लैब का चूहा समझकर ताबड़तोड़ एक्सपेरिमेंट कर दिया, जिससे उनकी जान चली गई. एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह इलाज के बजाय मानव प्रयोग का मामला ज्यादा लग रहा है. एक डेंटल सर्जन ने इस मामले पर कमेंट करते हुए कहा कि वे खुद डेंटिस्ट हैं लेकिन एक बार में 3 से ज्यादा दांत निकलवाने की सलाह कभी नहीं देते. ऐसा करना जानलेवा हो सकता है.
जांच में जुटे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी
इस मामले में छीछालेदर होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने चुप्पी साध ली है. अस्पताल के एक स्टाफ ने कहा कि उनकी ओर से इस मामले में उनका वकील बयान देगा. वहीं योंगकांग नगर स्वास्थ्य ब्यूरो के अधिकारी ने कहा कि दांत निकालने और मरीज की मृत्यु के बीच 13 दिन का अंतर था. ऐसे में क्लियर नहीं है कि उनकी मौत कैसे हुई. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.