पाकिस्तानी सेना में कितने हिंदू हैं? 2 तो प्रमोशन पाकर अफसर बने
Hindus in Pakistan Army: भारत के सबसे बड़े दुश्मन देश पाकिस्तान की सेना से जुड़ी खबरें आए दिन आती रहती हैं. क्या आप जानते हैं कि इस्लामिक कंट्री पाकिस्तान की सेना में हिंदू सैनिक भी हैं.
Sikhs in Pakistan Army: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की सेना में हिंदू सैनिक भी हैं. हालांकि इसमें हिंदुओं की भर्ती सामान्य नहीं है. वहीं साल 2000 से पहले तो पाकिस्तानी सेना में हिंदुओं की भर्ती पर पूरी तरह रोक थी. बाद में हिंदुओं की भर्ती शुरू हुई. करीब 25 करोड़ की आबादी वाले पाकिस्तान में भारतीयों की संख्या बमुश्किल 35 से 38 लाख है. यानी कि यहां की 90 फीसदी से ज्यादा आबादी मुस्लिम ही है. सेंटर फॉर पीस एंड जस्टिस की 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की कुल आबादी में हिंदुओं की संख्या 1.18 फीसदी है.
धार्मिक भेदभाव चरम पर
पाकिस्तान धार्मिक भेदभाव के मामले में अव्वल रहा है. यहां हिंदुओं के साथ तो अत्याचार की कई घटनाएं तो सामने आती ही रहती हैं. वहीं यहां के संविधान के अनुसार पाकिस्तान में राष्ट्रपति बनने के लिए उम्मीदवार की योग्यता में व्यक्ति का मुस्लिम होना भी शामिल है. इसके अलावा भी यहां बाकी धर्म के लोगों के साथ काफी घोषित और अघोषित भेदभाव होते रहते हैं.
यह भी पढ़ें: 166 देश घूमे चुके व्यक्ति को पसंद आया ये देश, नाम और वजह जानकर रह जाएंगे सरप्राइज
साल 2006 में पहले हिंदू अधिकारी
पाकिस्तान की सेना में साल 2000 से हिंदुओं की भर्ती शुरू हो गई थी लेकिन पहला हिंदू अफसर साल 2006 में बना. कैप्टन दानिश ने पाकिस्तान की सेना में सेवा देने वाले पहले हिंदू अधिकारी बनकर इतिहास रच दिया था. इसके बाद कुछ और हिंदु अधिकारी पाकिस्तानी सेना में बने. लेकिन इनकी संख्या उंगली पर गिनी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: ईरान में महिलाओं के हिजाब पर काला कानून, विरोध करने वालों को सीधे मृत्युदंड
पाक सेना में कितने हिंदू सैनिक
साल 2022 की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की सेना में करीब 200 हिंदू सैनिक सेवारत हैं. वहीं साल 2022 में ही 2 हिंदू सैनिकों को प्रमोट करके अफसर बनाया गया था. इनके नाम मेजर डॉ. कैलाश कुमार और मेजर डॉ. अनिल कुमार हैं जिन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर प्रमोट किया गया था. वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी सेना में केवल एक सिक्ख सैनिक है. जबकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सेना में 6.54 लाख सक्रिय और करीब 5 लाख रिजर्व सैनिक हैं.