Best food country in the world: दुनिया घूमने निकले लोगों के लिए अलग-अलग जगहें देखने के अलावा विभिन्न प्रकार की खाने-पीने की चीजें ट्राई करने का भी मौका होता है. ब्रिटेन के एक ट्रैवलर ने 166 देशों की यात्रा के बाद कुछ खास बातें साझा की हैं.
Trending Photos
Top 10 Countries in the World: दुनिया की सैर करना कई लोगों का सपना होता है. हालांकि इसे पूरा करने वाले कम ही लोग होते हैं. ब्रिटेन के शख्स ने अपने इस सपने को काफी हद तक पूरा करते हुए 166 देशों की यात्रा कर ली है. उसने इन देशों की यात्रा के अपने अनुभव तो बताए ही हैं. साथ ही खाने से जुड़ी कमाल की बातें शेयर की हैं. क्रिस जोंडेफ नाम का यह शख्स ट्रेवलर और फूड लवर है.
यह भी पढ़ें: आग ने तबाह कर दिया था 900 साल पुराना मशहूर चर्च, आज उद्घाटन, Photo में देखें भव्यता
सबसे सस्ता खाना
ट्रैवलर और फूडी क्रिस जोंडेफ ने अपने 166 देशों की यात्रा के अनुभवों को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. साथ ही खाने की किस्मों और दामों के बारे में भी बताते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने सबसे सस्ते और अच्छे खाने को लेकर अपने जो विचार शेयर किए वो चौंकाने वाले हैं. क्रिस जोंडेफ के अनुसार सबसे सस्ते खाने के मामले में चिली का नाम सबसे ऊपर है. दुनिया में सबसे सस्ता खाना चिली में मिलता है.
यह भी पढ़ें: पेड़ों को रंग-बिरंगे गरम कपड़े क्यों पहना रहे लोग?
...लेकिन बाहर नहीं मिलेगा चिली रेस्तरां
क्रिस जोंडेफ कहते हैं, 'वास्तव में कोई भी चिली के व्यंजनों के बारे में नहीं जानता है, जबकि ये बहुत ज्यादा स्वादिष्ट हैं. मुझे ताजे पके हुए मांस और घर के बने मेयोनेज से भरे इन बड़े सैंडविच को खाना बहुत पसंद है. ये बहुत स्वादिष्ट और आरामदायक होते हैं. चिली में बहुत सारे अनोखे खाद्य पदार्थ हैं, लेकिन चिली के बाहर आपको शायद ही कोई चिली रेस्तरां देखने को मिले. इसलिए लोग चिली के इन खाने-पीने की चीजों से महरूम है. हालांकि यहां का खाना निश्चित रूप से देखने लायक है.'
यह भी पढ़ें: तीसरे विश्व युद्ध के बाद इंसान के शरीर में उग जाएंगे पंख, सर्वाइवल के लिए होंगे बड़े बदलाव
ये जगहें भी खाने के लिए बेस्ट
वैसे तो दुनिया में बेस्ट फूड के मामले में पहला नाम इटली का आता है. इसके अलावा भी भारत समेत कई देश बेस्ट फूड की टॉप 10 की लिस्ट में आते हैं. लेकिन क्रिस जोंडेफ को खाने-पीने की जो चीजें सबसे ज्यादा पसंद आईं, उनमें अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स, मेक्सिको शामिल है. इसके अलावा केन्या में क्रिस को बकरी के सिर के सूप, नाइजीरिया के खाने बहुत पसंद आए.